शहीद सीओ के नाम पर सहेवा में बनेगा शहीद द्वार
कानपुर में बदमाशों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए सीओ देवेंद्र मिश्रा के नाम पर ग्राम सहेवा में शहीद द्वार व घर तक सीसी मार्ग का निर्माण कराया जाएगा। यह घोषणा आज सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी द्वारा शहीद देवेंद्र मिश्रा को श्रद्धांजलि देने के बाद की..
विधायक श्री द्विवेदी आज शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा के पैतृक गांव सहेवा पहुंचे और उनके घर जाकर चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि सभी क्षेत्रवासियों को शहीद देवेंद्र मिश्रा जी की शहादत पर गर्व है कि उन्होंने अपने कर्तव्यों व डयूटी का पालन करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए । उनका यह बलिदान सदा ही याद किया जाएगा।उत्तर प्रदेश सरकार उनके सम्मान व सहयोग में हमेशा उनके परिवार के साथ खड़ी है।
यह भी पढ़ें : विवाहिता की मुंह दबाकर ससुराली जनों ने हत्या की
इस दौरान सदर विधायक द्वारा घोषणा की गई कि बांदा जिले के सहेवा गांव के शहीद देवेंद्र मिश्रा के नाम से एक शहीद द्वार बनाया जाएगा तथा बांदा बिसंडा रोड से सहेवा गांव मे उनके घर तक सीसी मार्ग का भी निर्माण उनके नाम से कराया जाएगा।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य डॉ अरविंद त्रिपाठी, संजय अकेला, जिला पंचायत सदस्य अरविंद त्रिपाठी, प्रद्युम्न दुबे लालू व मुन्ना शुक्ला आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : बांदा शहर में बगैर मास्क लगाए घूमने वालों पर एस पी का चला चाबुक