मप्र : विश्व पर्यटन दिवस आज, ऐतिहासिक धरोहरों की होगी साफ-सफाई
मध्य प्रदेश में आज (बुधवार को) विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान...
भोपाल। मध्य प्रदेश में आज (बुधवार को) विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान ऐतिहासिक धरोहरों की साफ-सफाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : मप्र का पहला बायो-टेक्नोलॉजी पार्क जावद के आमलीभाट एवं बरखेड़ा में लेगा आकार : मंत्री सखलेचा
जनसम्पर्क अधिकारी अरुण शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत आज विश्व पर्यटन दिवस पर ऐतिहासिक धरोहरों पर विभिन्न स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इस अभियान में आमजन, विद्यार्थियों एवं युवाओं से सहभागिता के लिए आव्हान किया गया है, जिसमें जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, स्वैच्छिक एवं गैर स्वैच्छिक संस्थाएं ऐतिहासिक धरोहरों के आसपास साफ-सफाई, श्रमदान, स्वच्छता संवाद, प्लास्टिक मुक्त एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा- यह जनसैलाब बताता है मप्र के मन में क्या