मप्र विस चुनावः भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल भार्गव
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल का का सिलसिला जारी है...
दतिया। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल का का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल भार्गव ने भाजपा में शामिल हो गए। दतिया से भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
यह भी पढ़े : इस वजह से एक नवंबर को, बुंदेले काला दिवस मनायेंगे
अनिल भार्गव के भाजपा में जाने की चर्चा कई दिन से चल रही थी, लेकिन मंगलवार उन्होंने भाजपा नेता व प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के सामने भाजपा की सदस्यता ली। नरोत्तम मिश्रा ने अनिल भार्गव को भगवा गमछा पहनाकर उन्हें सदस्यता दिलाई। इस दौरान भाजपा के कई कार्यकर्ता व नेता मौजूद थे। गृहमंत्री ने कहा कि भाजपा पार्टी नहीं परिवार है और मैं इस परिवार में अनिल भार्गव का स्वागत करता हूं। भाजपा में शामिल होने के बाद भार्गव ने कांग्रेस को धोखेबाज पार्टी बताया। भार्गव कांग्रेस में प्रदेश महासचिव भी रह चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़े : महोबाः छात्र को रौंदने के बाद पांच किलोमीटर दौड़ी रोडवेज, भीड़ ने दरोगा को पीटा