सांसद ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कार्यक्रम का किया शुभारंभ

पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश के 554 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने के लिए वर्चुअल शिलान्यास किया...

Feb 26, 2024 - 23:15
Feb 26, 2024 - 23:18
 0  1
सांसद ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कार्यक्रम का किया शुभारंभ

पीएम का लाइव प्रसारण दिखाया गया

रेलवे स्टेशन कायाकल्प को शिलापट्ट का हुआ अनावरण

चित्रकूट। पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश के 554 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने के लिए वर्चुअल शिलान्यास किया। जिले के चित्रकूटधाम रेलवे स्टेशन में सांसद ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर पीएम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

यह भी पढ़े : लोकसभा चुनाव से पहले बिजली सप्लाई सुधारने की तैयारी, सवा अरब फंड रिलीज

सोमवार को चित्रकूटधाम रेलवे स्टेशन अमृत भारत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद आरके सिंह पटेल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी के उदबोधन को लाइव प्रसारण को एलईडी के जरिए सुना गया। इस मौके पर पूर्व सांसद रमेशचन्द्र द्विवेदी ने शिलापट्ट का अनावरण किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा, रंजना उपाध्याय, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, नगर पालिका चेयरमैन नरेन्द्र गुप्ता, हरिओम करवरिया, आलोक पांडेय, राज नारायण सिंह, ओम केसरवानी आदि मंचासीन रहे। स्टेशन प्रबंधक आरसी यादव ने अतिथियों के प्रति आभार जताया। वरिष्ठ मंडल अभियंता आयुष श्रीवास्तव ने स्वागत किया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन मुख्य वाणिज्य निरीक्षक गिरीश पांडेय ने किया। इस मौके पर रेलवे के अभय किशोर पांडेय, सुरेश कुमार पाल, अखिलेश सिंह, संतोष कुमार, अविनाश मिश्रा आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : कोरोना काल में बढा पैसेंजर ट्रेनों का किराया, रेलवे ने घटाया, पुराने रेट पर करें सफर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0