विजेता खिलाड़ियों को सांसद ने बांटे पुरस्कार

खेल निदेशालय लखनऊ के निर्देशों के क्रम में जनपद स्तरीय चार दिवसीय प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण सांसद...

Mar 8, 2024 - 01:06
Mar 8, 2024 - 01:10
 0  3
विजेता खिलाड़ियों को सांसद ने बांटे पुरस्कार

चित्रकूट के खिलाड़ी भी राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर नाम करेंगे रोशन : आरके सिंह पटेल
  
चित्रकूट। खेल निदेशालय लखनऊ के निर्देशों के क्रम में जनपद स्तरीय चार दिवसीय प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण सांसद आरके सिंह पटेल ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : चुनाव संबंधी कार्यों में न हो लापरवाही : डीएम

सांसद ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही खेल सुविधाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे पहले कभी भी खिलाड़ियों को इतनी खेल सुविधाएं, पुरस्कार और प्रतियोगिताएं नहीं मिली। खिलाड़ियों को लगातार पुरस्कार देकर सम्मानित किया जा रहा है। आगे आने वाले समय में चित्रकूट के खिलाड़ी भी राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर नाम रोशन करेंगे। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार ने मुख्य अतिथि को बैच लगाया।

यह भी पढ़े : प्रभु श्रीराम के जीवन चित्रण पर हुई कार्यशाला

इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी शैलेश उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि शक्ति सिंह तोमर, सचिन एथलेटिक संघ उपस्थित रहे। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में श्याम सुंदर, श्री कृष्णा, फिरोज अंसारी, अंगद सिंह, अख्तर हुसैन, सतीश, कीर्ति, रानी, विशाल, ऋषि आदि ने सहयोग प्रदान किया।

यह भी पढ़े : महासम्मेलन पर पदाधिकारियों ने रखे अपने विचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0