यात्रीगण ध्यान दें : लखनऊ वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी चलेगी यह अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए 01824 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन चार अगस्त से..
रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए 01824 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन चार अगस्त से करने जा रहा है। इससे दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। यह ट्रेन कोरोना काल से बन्द चल रही है। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने मंगलवार को बताया कि 01823/01824 वीरांगना लक्ष्मीबाई-लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन अप-डाउन में चार अगस्त से प्रतिदिन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - देश का सबसे बड़ा निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे 2025 में बनकर होगा तैयार
यह अनारक्षित ट्रेन (01823) वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से चार अगस्त से तड़के सुबह 04 बजे रवाना होकर पूर्वाह्न 11:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इसी तरह से वापसी में लखनऊ से अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (01824) चार अगस्त से प्रतिदिन शाम 04:25 बजे प्रस्थान कर वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर मध्य रात्रि 12:25 बजे पहुंचेगी।
यह ट्रेन अप-डाउन दोनों दिशाओं में मुस्तारा, गढ़मऊ, पारीछा, चिरगांव, नंखास, मोंठ, एरच रोड, पारसुना, एट, भुआ, उरई, अता, उसरगांव, काल्पी, चौनराह, पुखरांया, मलासा, लालपुर, तिलौंची, पमन, रसूल, पुरगोगामऊ, बीनाउर, भीमासेन, गोविंदपुरी, कानपुर, सेंट्रल, कानपुर ब्रिज, मगरवारा, उन्नाव, सोनिक,अजगैन, कुसुम्भी, जैतीपुर, हरौनी, पिपरसण्ड, अमौसी और मानकनगर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में एसएलआर के 02 कोच और जनरल क्लास के 08 कोच सहित 10 बोगियां लगाई जाएंगी।
ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।
रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।
यह भी पढ़ें - गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य में आई तेजी, 94 प्रतिशत से अधिक भूमि का हुआ अधिग्रहण
यह भी पढ़ें - यात्रीगण ध्यान दें : रेल प्रशासन ने इन स्पेशल गाड़ियों के फेरे बढ़ाये, अब होगी कंफर्म बुकिंग
हि.स