उपनिरीक्षक की पत्नी ने दो छात्रों पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज

कानपुर में एक आईपीएस के पीआरओ (उपनिरीक्षक) की पत्नी ने दो युवकों पर छेड़छाड़ जबरन दोस्ती करने और बार-बार...

Dec 25, 2024 - 16:58
Dec 25, 2024 - 17:03
 0  1
उपनिरीक्षक की पत्नी ने दो छात्रों पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज

आरोपित छात्रों ने बीते माह पुलिस आयुक्त से मिलकर उपनिरीक्षक पर लगाया था मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप

कानपुर। कानपुर में एक आईपीएस के पीआरओ (उपनिरीक्षक) की पत्नी ने दो युवकों पर छेड़छाड़ जबरन दोस्ती करने और बार-बार भद्दे कमेंट करने का गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री मोदी ने मप्र को दी सौगात, केन-बेतवा लिंक परियोजना का किया शिलान्यास

मूलरूप से उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में रहने वाले व वर्तमान में पुलिस उपायुक्त सेंट्रल के दफ्तर में बतौर उपनिरीक्षक तैनात पुलिसकर्मी नवाबगंज थाना क्षेत्र में अपनी पत्नी के साथ एक साेसाइटी में किराए पर रहते हैं। पीड़िता के मुताबिक इसी साल जनवरी महीने में उनकी शादी हुई थी और वह यूजीसी नेट की पढ़ाई कर रही है। इसी साेसाइटी में छात्र सचिन और कुनाल भी किराए पर रहते हैं, जो आए दिन उप निरीक्षक की पत्नी के कमरे की खिड़की से तांक झांक करने के साथ छेड़छाड़ और बार-बार दोस्ती करने का दबाव बना रहे हैं। पीड़िता के मुताबिक पुलिसकर्मी होने की वजह से पति की ड्यूटी का कोई समय नहीं होता है, जिस वजह से उन्हें कभी-कभी रात को भी जाना पड़ता है। इसी बात का फायदा उठाकर बीती 25 अक्टूबर काे दोनों लड़कों ने महिला को काफी परेशान किया। हालांकि अगले दिन पति (उपनिरीक्षक) के समझाने पर दोनों आरोपितों के द्वारा माफी मांगे जाने के बाद कड़ी हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया था। लेकिन इसके बाद भी दोनों लड़के हरकत से बाज नहीं आए और लगातार पीड़िता को परेशान करते रहे। रोज-रोज की छेड़छाड़ से तंग आकर पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ छेड़छाड़ जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी नवाबगंज दीनानाथ मिश्रा ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि, मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर योगी सरकार का तोहफा

आराेपित छात्राें ने पुलिस आयुक्त से लगाई थी न्याय की गुहार

इस पूरे मामले में एक प्रकरण और सामने आ रहा है। जिसके मुताबिक बीती 30 अक्टूबर को आरोपित छात्रों कुनाल और सचिन ने उपनिरीक्षक व उसके साथियाें के खिलाफ मारपीट और मुंह में पिस्तौल तान कर जान से मारने की धमकी देने का आराेप लगाते हुए पुलिस आयुक्त से शिकायत की थी। मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस आयुक्त ने इस पूरे मामले की जांच भी कराई थी। हालांकि इस जांच में क्या हुआ? कौन दोषी पाया गया? कुछ भी सामने नहीं आया, बल्कि अब उन्ही छात्रों पर ही छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0