झाँसी : सभी सीएचसी व पीएचसी पर प्रतिदिन होगा कोविड वैक्सीनेशन

कोविड टीकाकरण में गति लाने के लिए मंगलवार से जनपद में स्थित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रतिदिन टीका लगाया जाएगा..

Mar 16, 2021 - 11:20
Mar 16, 2021 - 12:09
 0  4
झाँसी : सभी सीएचसी व पीएचसी पर प्रतिदिन होगा कोविड वैक्सीनेशन

महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की होगी जांच

कोविड टीकाकरण में गति लाने के लिए मंगलवार से जनपद में स्थित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रतिदिन टीका लगाया जाएगा। यह जानकारी सोमवार को जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने दी। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 बूथ बनाये जा रहे हैं। इन बूथों पर महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की जांच होगी। 

जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जनपद के 13 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ 32 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कैण्ट जनरल हॉस्पिटल में सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार) ही टीकाकरण किया जाता था।

यह भी पढ़ें - बालू खदानों की जांच जारी, साक्ष्य मिटाने की कोशिश

अब प्रतिदिन इन स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। इसकी शुरुआत मंगलवार 16 फरवरी से की जा रही है। उन्होंने बताया कि जब लाभार्थी आएगा, उसी समय टीकाकरण हो जाएगा।

वहीं, 45 से 59 साल उम्र के को-मोर्बिड (गंभीर बीमारी से ग्रसित) लाभार्थी को पहचान पत्र के साथ-साथ डॉक्टर द्वारा लिखित पत्र भी लगाना होगा। पंजीकरण के लिए 60 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को आधार कार्ड, वोटर आईडी या कोई भी फोटो आईडी लगाना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें - जसप्रीत बुमराह ने स्पिट्सविला 7 की कंटेस्टेंट संजना गणेशन के संग रचाई शादी, सामने आईं तस्वीरें

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 3
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1