वीरता और बलिदान को समर्पित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन

नाटक की शुरुआत पहलगाम में हुए आतंकी हमले की पृष्ठभूमि से हुई, जहाँ देश के बहादुर सैनिकों के बलिदान...

May 14, 2025 - 18:26
May 14, 2025 - 18:30
 0  25
वीरता और बलिदान को समर्पित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन

वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर गूंजे देशभक्ति के स्वर

झाँसी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश में आज वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित एक भावनात्मक एवं प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक का प्रभावशाली मंचन किया गया। यह नाटक भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य, बलिदान और सम्मान को समर्पित था, जिसने उपस्थित यात्रियों एवं रेलकर्मियों के हृदय को गहराई से स्पर्श किया।

नाटक की शुरुआत पहलगाम में हुए आतंकी हमले की पृष्ठभूमि से हुई, जहाँ देश के बहादुर सैनिकों के बलिदान को मंच पर श्रद्धांजलि स्वरूप जीवंत किया गया। नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से दर्शकों को यह संदेश दिया गया कि भारतीय सेना न केवल सीमाओं की सुरक्षा करती है, बल्कि प्रत्येक नागरिक के सम्मान, जीवन और स्वाभिमान की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने को सदैव तत्पर रहती है।

‘सिंदूर’ की असली कीमत क्या होती है — यह संदेश नाटक ने बड़े ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों की आंखों को नम कर दिया। प्रस्तुति के अंत में दर्शकों से अपील की गई कि वे किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें और देश के जवानों के प्रति सदैव सम्मान और कृतज्ञता की भावना रखें।

इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन, स्टेशन निदेशक सीमा तिवारी, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन सहित अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों और दर्शकों ने नाटक की प्रस्तुति की भूरि-भूरि सराहना की और इसे अत्यंत प्रेरणादायक एवं जागरूकता से भरपूर बताया।

इस आयोजन का उद्देश्य न केवल यात्रियों को देशभक्ति से ओतप्रोत करना था, बल्कि राष्ट्र की रक्षा में लगे वीर जवानों के बलिदान की गूंज को जनमानस तक पहुंचाना भी था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0