झाँसी:: नॉर्थ सेंट्रल रेलवे कर्मचारी संघ ने प्रस्तावों को तत्काल प्रभाव से लागू करने की रखी मांग
झांसी में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे कर्मचारी संघ की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता ओ. पी.पाठक...
आज झांसी में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे कर्मचारी संघ की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता ओ. पी.पाठक केंद्रीय महासचिव ने की, कार्यसमिति में केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री बी.एन. मिश्रा प्रयागराज मंडल के मंडल सचिव श्री श्याम सिंह भदौरिया, झांसी मंडल के श्री महेंद्र तिवारी मंडल सचिव और राजेंद्र अवस्थी संयुक्त महासचिव उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े -कानपुर-सागर हाईवे के फोरलेन होने से, स्टोन क्रशर उद्योग के अच्छे दिन आयेंगे
यह भी पढ़े - अगर आप महाकौशल ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं, तो एक बार समय सारणी देख ले! समय बदल गया है
केंद्रीय कार्यसमिति नॉर्थ सेंट्रल रेलवे कर्मचारी संघ ने अपनी बैठक में कई बड़े प्रस्ताव पास किए जिसमें से कुछ प्रस्तावों को तुरंत प्रभाव से लागू करने की मांग संगठन कर रहा है, जिसमें यूनियनों के लिए चंदा कटौती बंद कराने के लिए उत्तर मध्य रेलवे द्वारा जारी किए गए आदेशों का अनुपालन नहीं हो पा रहा है और कर्मचारी अभी भी यूनियनों द्वारा गलत तरीके से हो रही सदस्य शुल्क बंद कराने के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
यह भी पढ़े -कानपुर-सागर हाईवे के फोरलेन होने से, स्टोन क्रशर उद्योग के अच्छे दिन आयेंगे
इस पर संगठन की मांग है कि मुख्यालय द्वारा जारी किए गए उक्त आदेशों के को मद्देनजर कर्मचारियों की चंदा कटौती बंद करने की पुख्ता व्यवस्था की जाए यूनियनों के लिए सदस्यता शुल्क की कटौती बंद करने की बाध्यता खत्म की जाए।
रु० 43600 से अधिक मूल वेतन वाले रेल कर्मचारियों का रात्रि ड्यूटी भत्ता 2020 से लेकर 2022 तक नहीं दिया गया है उसका भुगतान एरियर सहित अविलंब किया जाए। रु० 43600 से अधिक मूल वेतन वाले रेल कर्मचारियों को उनके वास्तविक मूल वेतन के अनुसार रात्रि ड्यूटी बता दियाजाए। कोरोना वारियर कर्मचारियों को 18 माह का बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता प्रदान नहीं किया गया उसका भुगतान एरियर सहित कर्मचारियों को किया जाए।
झांसी मंडल के c&w टीडी और टिकट चेकिंग विभागों में रोटेशन प्रणाली का पालन नहीं किया जा रहा है और कुछ दबंग कर्मचारी वर्षों से एक ही तरह का कार्य कर रहे हैं। इस पर संघ की मांग है कि ऐसे कर्मचारियों को जो वर्षों से एक ही तरह का कार्य करते आ रहे हैं अन्य कार्यों में कुछ वर्षों के लिए तैनाती दी जाय।