झाँसीः कलयुगी बेटे के कारण गई पिता की जान, बेटियों ने किया अंतिम संस्कार

झाँसी में एक अनोखी घटना देखने को मिली, एक कलयुगी बेटा जीवन भर अपने पिता और बहनों को प्रताड़ित करता रहा, सारे परिवार को छोड़कर अलग अपने..

Apr 24, 2021 - 07:51
Apr 24, 2021 - 09:44
 0  1
झाँसीः कलयुगी बेटे के कारण गई पिता की जान, बेटियों ने किया अंतिम संस्कार

झाँसी में एक अनोखी घटना देखने को मिली। एक कलयुगी बेटा जीवन भर अपने पिता और बहनों को प्रताड़ित करता रहा। सारे परिवार को छोड़कर अलग अपने परिवार के साथ मौज से जिंदगी बिताते हुए भी अपने पिता और बहनों पर जुल्म करता रहा।

यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड के झांसी और बांदा में कोरोना का कहर जारी, देखिये ताजा स्थिति

इन सब प्रताड़नाओं से क्षुब्ध पिता गोरेलाल निवासी डढ़िया पुरा झाँसी ने अपने प्राण ह्रदय गति रुक जाने के कारण त्याग दिए। किंतु कलयुगी बेटे को पिता की मौत की खबर मिलने के बाद भी पिता की सुध न ली।

jhansi women creamtion her father, jhansi news

उस पूज्यनीय पिता की अर्थी को कंधा देने जब बेटा न आया तो पिता की अर्थी को उनकी चारों बेटियों ने कंधा दिया तथा शमशान घाट में अंतिम संस्कार भी उन्हीं चारों बेटियों ने किया। यह सब देखकर श्मशान घाट में मौजूद अन्य लोग अपनी आंखों से आंसू आने को न रोक सके, और यह भी कहते सुने गए कि ‘भगवान इन जैसी बेटियां सबको दे, और कलयुगी बेटा किसी को न दे।’

यह भी पढ़ें - कोविड वैक्सीन, रक्तदान और माहवारी के वायरल मैसेज का सच यहां जानिये

आज गोर लाल साहू की चारों बेटियों शोभा साहू, संगीता साहू, लेखनी साहू और स्वाति साहू पर उनके परिवार के साथ पूरी झाँसी को गर्व है।

jhansi women creamtion her father, jhansi news

यह भी पढ़ें - यूपी में एक दिन में कोरोना से हुई 199 मौतें सरकार के लिए बनीं चुनौती

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 3
Sad Sad 7
Wow Wow 0