झांसी : सोते हुए चचेरे भाई को भाई ने उतारा मौत के घाट

जनपद के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है...

May 2, 2024 - 03:34
May 2, 2024 - 03:36
 0  1
झांसी : सोते हुए चचेरे भाई को भाई ने उतारा मौत के घाट

झांसी। जनपद के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है। यहां ग्राम कदौरा में आंगन में सो रहे भाई को उसके ही चचेरे भाई ने मौत के घाट उतार डाला। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपित मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़े : अप्रैल में गर्मी ने तोड़ा 123 साल का रिकॉर्ड, मई में सामान्य से अधिक रहेगा लू का प्रभाव

कदौरा निवासी जयप्रकाश रायकवार और किशुन रायकवार आपस में चचेरे भाई हैं। दोनों के बीच पेट्रोल चोरी करने को लेकर दो दिन पूर्व विवाद हुआ था। जिसके बाद किशुन ने बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात्रि लगभग डेढ़ बजे जब जयप्रकाश घर के आंगन में सो रहा था तब उसने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में जयप्रकाश की हत्या हो गई। चीख पुकार सुन घर के लोग जागे और खून से लथपथ शव आंगन में देख उनके होश उड़ गए। इस बीच आरोपित भाई मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू करते हुए आरोपित की तलाश में जुटी गई है।

यह भी पढ़े : देश में मई माह से शुरू होने वाले नौतपा में पड़ेगी भीषण गर्मी

इस संबंध में ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने गुरुवार को बताया कि मृतक जयप्रकाश और किशुन आपस में चचेरे भाई हैं। जांच और पूछताछ में पता चला है कि 29 अप्रैल को दोनों के बीच पेट्रोल चोरी को लेकर विवाद हुआ था। इसी रंजिश के चलते अपने चचेरे भाई जयप्रकाश की देर रात किशुन ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस टीम में गठित कर दी गई हैं, जल्द ही हत्यारोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0