झाँसी:मॉडर्न स्कूल के बच्चों द्वारा बुंदेलखण्ड में प्रथम बार फ्लैश मोब न्रत्य का अभूतपूर्व प्रदर्शन
77 वां स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पावन पर्व पर बड़े ही भव्यता, उल्लास एवं उत्साह के साथ झण्डा रोहण कर वीर शहीदों को याद कर, नमन किया तथा देश और समाज के प्रति कर्तव्यों पर चर्चा...

जिसमे बुंदेलखण्ड में प्रथम बार फ्लैश मोब न्रत्य का प्रदर्शन झाँसी की वीरांगना लक्ष्मीबाई के किले के साथ झाँसी के प्रमुख चौराहो पर किया गया जिसे झाँसी की जनता ने काफी सराहा प्रशासन का भी सराहनीय योगदान रहा l
इस अवसर पर मॉडर्न गुप ऑफ इंस्टीट्युशनस के चेयरमेन डॉ॰ रोहिन विश्वनाथन एवं प्राचार्या मॉडर्न स्कूल श्रीमति अंशिता विश्वनाथन के द्वारा पंच प्रण की शपथ दिलाने के साथ 15 अगस्त के महत्व एवं राष्ट्र के प्रति सदैव समर्पित रहने एवं पूर्ण निष्ठा के साथ भारत के विकास में कार्य करने के लिए प्रेरक उद्बोधन दिया गया ।
इस अवसर पर मॉडर्न गुप ऑफ इंस्टीट्युशनस के संस्थापक (फाउंडर चेयरमेन) केप्टन अरविन्द विश्वनाथन एवं चेयरपर्सन श्रीमति शान्ति विश्वनाथन के साथ प्रबन्ध निर्देशक श्री अपूर्व शुक्ला एवं प्राचार्या मॉडर्न पब्लिक स्कूल श्रीमति रत्ना शुक्ला जी द्वारा 77 वें स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पावन पर्व पर उत्साह के साथ मॉडर्न गुप ऑफ इंस्टीट्युशनस मे ध्वजारोहण किया गया और ध्वजारोहण के पश्चात् छात्र छात्राएं द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये ।
What's Your Reaction?






