अखंड बुंदेलखंड की मांग पर सर्वदलीय बैठक, विभाजन स्वीकार नहीं
बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर आयोजित सर्वदलीय बैठक में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने एकमत से अखंड बुंदेलखंड राज्य...
झांसी। बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर आयोजित सर्वदलीय बैठक में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने एकमत से अखंड बुंदेलखंड राज्य के निर्माण की मांग की। बैठक में उपस्थित नेताओं ने स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को शामिल कर अखंड बुंदेलखंड राज्य बनाए बिना कोई अन्य समाधान स्वीकार नहीं होगा।
इस बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन, एमएलसी बाबूलाल तिवारी, रामतीर्थ सिंघल, हरगोविंद कुशवाहा, आर.पी. निरंजन, प्रदीप सरावगी, गौरी शंकर बिदुआ, पंकज रावत, सदर विधायक प्रतिनिधि परन शर्मा, योगेश निरंजन, मनोज गुप्ता, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, बी.बी. दीक्षित, और बीएसपी से उत्कर्ष व सत्येंद्र श्रीवास्तव ने भाग लिया। सभी नेताओं ने एकमत से कहा कि बुंदेलखंड के समग्र विकास के लिए अखंड बुंदेलखंड राज्य की स्थापना अत्यंत आवश्यक है।
झांसी से बाहर होने के कारण पूर्व सांसद चंद्रपाल यादव, विधायक राजीव पारीछा, विधायक रवि शर्मा, महापौर बिहारीलाल आर्य, पूर्व सांसद बृज लाल खबरी, पूर्व विधायक बृजेंद्र व्यास, और सतीश जतारिया बैठक में उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन उन्होंने संदेश भेजकर अखंड बुंदेलखंड राज्य की मांग का पूर्ण समर्थन किया।