हैंडपंप से निकला पेट्रोल जैसा पदार्थ, गांव में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के अम्बरगढ़ गांव में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर के हैंडपंप...

May 24, 2025 - 15:59
May 24, 2025 - 16:01
 0  21
हैंडपंप से निकला पेट्रोल जैसा पदार्थ, गांव में मचा हड़कंप

जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के अम्बरगढ़ गांव में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर के हैंडपंप से पानी की जगह पेट्रोलियम जैसा पदार्थ निकलने लगा। इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। हैंडपंप से निकल रही तेज़ पेट्रोल जैसी गंध ने सभी को चौंका दिया, वहीं पास में आग लगने से स्थिति और भी गंभीर हो गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हैंडपंप से जैसे ही पानी निकालने की कोशिश की गई, उसमें से एक अजीब सी गंध वाला तरल निकलने लगा। जब किसी ने पास ही जलती हुई माचिस लेकर जांच करने की कोशिश की, तो अचानक लपटें उठने लगीं। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

मामले की सूचना तुरंत प्रशासन को दी गई। जिलाधिकारी (DM) ने मौके पर पहुंचकर हैंडपंप को तत्काल सील करने और सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजने के निर्देश दिए। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि पास ही कहीं जमीन के नीचे पेट्रोलियम पदार्थ का रिसाव हो सकता है, लेकिन पुष्टि जांच रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।

इस रहस्यमयी घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सुरक्षा के लिहाज से आसपास के क्षेत्र को घेराबंदी कर बंद कर दिया गया है और किसी भी तरह की आग या चिंगारी से दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत अधिकारियों को दें। जांच पूरी होने तक हैंडपंप और उसके आसपास के क्षेत्र को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0