शराब के गोदाम में पुराने स्टॉक को लेकर प्रशासन की संयुक्त छापेमारी
जालौन के उरई में बुधवार को अंग्रेजी शराब के गोदाम पर पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त छापेमारी की...

जालौन। जालौन के उरई में बुधवार को अंग्रेजी शराब के गोदाम पर पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त छापेमारी की। उरई कोतवाली क्षेत्र के जेल रोड स्थित गोदाम में 2022-23 का पुराना स्टॉक रखे होने की सूचना मिली थी।
सीओ अर्चना सिंह के नेतृत्व में टीम ने गोदाम में रखी शराब की पेटियों और स्टॉक का मिलान शुरू किया। गोदाम में मौजूद हजारों पेटियों के बिल, बैच नंबर और निर्माण तिथि की जांच की जा रही है। विभागीय रिकॉर्ड के साथ स्टॉक का मिलान भी किया जा रहा है।
सीओ अर्चना सिंह ने बताया कि अभी गोदाम को सील नहीं किया गया है। स्टॉक और दस्तावेजों के मिलान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जांच में 2022-23 की एक्सपायर्ड या अवैध शराब मिलने पर ठेकेदार के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध या एक्सपायर्ड स्टॉक रखने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ा संदेश मानी जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






