जालाैन : युवती के परिजनों ने प्रेमी का गला काटा
गोहन थाना क्षेत्र में बुधवार काे एक युवक पर उसकी प्रेमिका के परिजनों ने हमला कर दिया। मुंबई में नौकरी करने...

जालाैन। गोहन थाना क्षेत्र में बुधवार काे एक युवक पर उसकी प्रेमिका के परिजनों ने हमला कर दिया। मुंबई में नौकरी करने वाला युवक जसवीर अपनी प्रेमिका से मिलने रसूलपुर गांव में आया था।
प्रेमिका के घर पहुंचते ही परिजनों ने प्रेमी युवक को पकड़ लिया और धारदार हथियार से हमला कर उसकी गर्दन पर वार कर काट दिया। घायल युवक को उरई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर बतायी है।
ग्रामीणों के अनुसार युवक और युवती के बीच कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजन इस रिश्ते से नाराज थे। युवक का अचानक गांव आना उन्हें नागवार गुजरा और गुस्से में आकर उन्होंने यह वारदात कर डाली।
गोहन थाना प्रभारी सतीश कुशवाहा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। हमलावरों की पहचान की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






