जालौन : फर्जी बैनामा कराकर जमीन हड़पने वाले गिरोह का हुआ भांडाफोड़, 10 आरोपी गिरफ्तार

धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये की जमीन को हड़पने वाले एक गिरोह का...

Oct 3, 2023 - 03:10
Oct 3, 2023 - 03:16
 0  2
जालौन : फर्जी बैनामा कराकर जमीन हड़पने वाले गिरोह का हुआ भांडाफोड़, 10 आरोपी गिरफ्तार

जालौन। धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये की जमीन को हड़पने वाले एक गिरोह का भांडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 17 लाख 80 हजार रुपये की धनराशि, फर्जी दस्तावेज और कुछ आधार कार्ड बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : चोरी के मामले में मां-बेटी गिरफ्तार

कालपी कोतवाली क्षेत्र की निवासिनी कोमल सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी थी कि उसकी जमीन को कुछ लोगों के द्वारा फर्जी तरीके से बैनामा कराया गया है। इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी थी। पुलिस ने धोखाधड़ी को अंजाम देने वाले 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 17 लाख 80 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई है। सीओ देवेंद्र पचौरी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में गैंगस्टर की कार्रवाई होगी। इस मामले से जुड़े कुछ अन्य लोग फरार है, जिसको लेकर दबिश दी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : चित्रकूट : घर के आंगन में मिला महिला का अर्धनग्न अवस्था में खून से लथपथ शव, देवर पर शक

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0