चित्रकूट : चोरी के मामले में मां-बेटी गिरफ्तार

एसपी वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने को अपराधियों के विरुद्ध की...

चित्रकूट : चोरी के मामले में मां-बेटी गिरफ्तार

चित्रकूट। एसपी वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने को अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय की पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक राजापुर भास्कर मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना राजापुर पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए महिला आरोपी सहित एक बाल अपचारी बालिका को चोरी के लगभग तीन लाख के जेवरात, चार मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े : मप्र : मुख्यमंत्री शिवराज आज स्टेट मीडिया सेंटर का करेंगे भूमि-पूजन

बताया गया कि राजापुर कस्बा के सचिन कुमार जायसवाल पुत्र कामता प्रसाद जायसवाल ने थाने में सूचना दी थी कि अज्ञात चोरों ने घर से सोने चांदी के जेवरात, मोबाइल चोरी कर लिया है। इस सूचना पर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया। थाने के एसएसआई रामवीर सिंह ने टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर कस्बा स्थित हनुमान मंदिर के पास सीसी रोड से निशा पाठक पत्नी पंकज पाठक निवासी इछना थाना सरांय अकिल जनपद कौशांबी व एक बाल अपचारी को चोरी के आभूषण, चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : राष्ट्रपिता बापू व पूर्व पीएम शास्त्री को अर्पित किए श्रद्धासुमन

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0