जालौन : निवेश के नाम पर अमेरिका से आए इंजीनियर आदर्श से ठगे 1.79 करोड़ रुपये

अमेरिका से लौटे एक इंजीनियर से कंपनी में निवेश करने के नाम पर उसे मुनाफे का लालच देकर उसके साथ करीब...

Nov 20, 2024 - 05:09
Nov 20, 2024 - 05:11
 0  4
जालौन : निवेश के नाम पर अमेरिका से आए इंजीनियर आदर्श से ठगे 1.79 करोड़ रुपये

जालौन। अमेरिका से लौटे एक इंजीनियर से कंपनी में निवेश करने के नाम पर उसे मुनाफे का लालच देकर उसके साथ करीब 1.79 करोड़ रुपये की ठगी कर ली गयी। मोबाइल पर रुपये निकलने का मैसेज मिलने पर पीड़ित ने बैंक अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद पीड़ित ने जिले के साइबर क्राइम थाने में जाकर शिकायत पत्र दिया। वहीं, पीड़ित युवक की तहरीर के आधार पर साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़े : उप्र में दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों पर चुनाव आयोग की कार्रवाई

उरई कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला नया पटेल नगर का है। यहां के रहने वाले इंजीनियर आदर्श विश्नोई अमेरिका में किसी कंपनी में नौकरी करते थे। करीब एक साल पहले वह नौकरी छोड़कर नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करने लगे। आदर्श ने बताया कि वह सुरेंद्र कुमार दुबे नाम के व्यक्ति से टेलीग्राम एप में जुड़े थे। उनकी उससे चैटिंग होने लगी। बाद में उसने एक कंपनी बनाकर निवेश करके करोड़ों रुपये कमाने का लालच दिया। लालच में आकर उसने अपने खातों से कुछ रुपये आनलाइन निवेश कर दिए। इसके बाद सुरेंद्र कुमार दुबे ने उसके खाते से करीब पांच ट्रांजेक्शन में कंपनी के नाम पर एक करोड़ 79 लाख रुपये की धनराशि निकाल ली।

आदर्श के मोबाइल पर रुपये निकलने का मैसेज आया तो उसने बैंक अधिकारियों से संपर्क किया तो खाते से लेनदेन रोक दिया गया। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने भी छानबीन शुरू कर दी है। ठगी के बाद कंपनी की वेबसाइट बंद हो जाने पर किसी से संपर्क भी नहीं हो सका।

यह भी पढ़े : देश को उत्तर प्रदेश से मिलेगी पहली नाइट सफारी

पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि उसके बैंक खाते से छह बार ट्रांजेक्शन हुआ और फिर एक करोड़ 79 लाख की धनराशि को निकाल लिया गया। सबसे पहले पिछले माह 10 अक्टूबर को 40 लाख रुपये निकाले गए। उसके बाद 11, 15, 21 व 29 अक्टूबर और दो नवंबर को भी रुपये निकाले गए हैं।

इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि रुपये कई खातों में भेजे गए हैं। जिसकी जांच हो रही है। खातों को सीज कर रुपये वापसी का प्रयास किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0