महंगाई : ठेलों पर गैस सिलैण्डर व मोटरसाईकिल रखकर, सब्जी की माला पहनकर निकाली यात्रा

देश व प्रदेश में बेसुमार मंहगाई के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी के प्रदीप जैन आदित्य एवं अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ के संयुक्त..

Mar 2, 2021 - 07:36
Mar 2, 2021 - 07:41
 0  4
महंगाई : ठेलों पर गैस सिलैण्डर व मोटरसाईकिल रखकर, सब्जी की माला पहनकर निकाली यात्रा

कांग्रेस ने रैली निकालकर कहा, चारों ओर लगी है महंगाई की आग   

देश व प्रदेश में बेसुमार मंहगाई के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी के प्रदीप जैन आदित्य एवं अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ के संयुक्त नेतृत्व में महानगर के प्रमुख बाजारों से विरोध प्रदर्शन करते हुए यात्रा निकाली गई। प्रदर्शन यात्रा में चार पहिए के ठेलों पर गैस सिलैण्डर व मोटर साईकिल रखकर उन्हें प्याज की मालाएं पहनाकर यात्रा निकाली गई। 

प्रदीप जैन आदित्य ने केन्द्र व प्रदेश की सरकार पर सवाल उठाया कि बढ़ी कीमतों की मार सिर्फ आम जनता पर पड़ रही है। जब डायनामिक प्राइजिंग योजना को लागू करने की बात थी। उस दौरान वायदा किया गया था कि इसका फायदा सीधे जनता को होगा, लेकिन वह सिर्फ छलावा मात्र था।

पेट्रोल पंप वालों को हर रोज सुबह 6 बजे नए दाम लागू करने होते हैं। कुछ पंप मालिक कहते हैं कि उन्हें नए दामों की खबरें किसी और को न देने की हिदायत दी जाती है। अजीब सा माहौल उत्पन्न हो गया है। 

यह भी पढ़ें -  हमीरपुर से इटावा जा रहा मजदूरों भरा ट्राला पलटा, छह की मौत 16 घायल

डायनामिक प्राइसिंग के बहाने जो लूट मचाई गई है, उससे पेट्रोल-डीजल डीलर भी खासे नाराज हैं। उन्होंने शुरुआत में भी इस योजना का जमकर विरोध किया था, लेकिन उनकी बात किसी ने नहीं सुनी। डीलर इस योजना को जनविरोधी के साथ-साथ असुविधाजनक भी है। क्योंकि रोजाना के घटते-बढ़ते दाम उनके लिए कई तरह की परेशानी पैदा कर रहे हैं।

उधर, जनता महंगाई से हलकान है, डीजल की महंगाई ने किसानों को मुश्किल में डाल रखा है क्योंकि उसकी फसल पकने को तैयार है कटाई करने का खर्चा डीजल की कीमत बढ़ने के कारण कई गुना बढ़ गया है जबकि फसल का मूल्य लागत के अनुपात में काफी कम है।

अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि देश में महंगाई चरम सीमा पर है कांग्रेस के शासन में और आज मोदी शासन में कीमतों में जमीन आसमान का अंतर है यूपीए सरकार के समय सिलेंडर को लेकर सड़क पर बैठने वाली भाजपा अब मौन क्यों हैं ?

उज्जवला योजना के प्रचार-प्रसार पर सरकार पानी की तरह पैसा बहा रही थी और ज्यादा से ज्यादा गैस कनेक्शन देकर वाह वाही लूटने को बेचैन थी लेकिन मोदी सरकार ने इस बात पर कोई ध्यान नहीं दिया कि जिन लोगों को कनेक्शन दिए गए हैं उन्होंने दोबारा सिलेंडर खरीदा भी है या नहीं। 

यह भी पढ़ें -  उत्तर मध्य रेलवे 100% विद्युतीकरण की दिशा में बढ़ा रहा तेज कदम

सही बात तो यह है कि सिलेंडर इतना महंगा है सब्सिडी 400 रुपए से ऊपर मिलती थी। आज मात्र 35 रुपए की नाम मात्र को मिल रही है। जमीनी हकीकत यह है कि उज्जवला योजना में दिए सिलेंडर भरवाने के लिए गरीब के पास पैसा नहीं है।

खाद्य तेल से लेकर मसाले सब्जी दाल आलू प्याज और सिलेंडर ने आम आदमी के मुंह से निवाला छीन लिया। चारों तरफ महंगाई की आग लगी हुई है। आम दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं आम इंसान की आमदनी तो दुगनी नहीं हुई लेकिन खाद्य तेल के दाम जरूर दुगने हो गए। हर तरफ से महंगाई की मार पड़ रही है।

बिजली बड़ी हुई दरें तरह-तरह के टैक्स में बढ़ोतरी रेलयात्रा बस यात्रा में भारी उछाल चारों तरफ की मंहगाई ने हाहाकार मचा कर रख दिया। आम आदमी का जीना मुश्किल हो चुका है। महंगाई विरोधी प्रदर्शन यात्रा का संचालन संयोजक अंकुर मिश्रा एवं आभार सह संयोजक प्रतीक दुबे ने किया। 

यह भी पढ़ें -  मनचले ने छेड़खानी का विरोध करने पर लड़की बीच चैराहे में पीटा

उक्त अवसर पर राजेंद्र रेजा, अनिल बट्टा, राहुल रिछारिया, इम्तियाज हुसैन, चंद्र शेखर तिवारी, नरेश चंद्र बिल्हाटिया, किश्वर जहां सिद्दीकी, नीता अग्रवाल, भरत राय, मनीराम कुशवाहा, शम्भू सेन, प्रभा पाल, शमशाद बेगम, आसिया सिद्दकी, जितेन्द्र भदौरिया, शिवम नायक, अरविंद बबलू, शमीमा बनो, मीना आर्या, मनीषा पांडे, यूथुप जेन पिंकी, अखिलेश गुरुदेव, रामकुमार शुक्ला, मजहर अली, अनिल रिछारिया, गिरजा शंकर राय, जगमोहन मिश्रा, गौरव जैन, युवराज सिंह, विनोद वर्मा, सफीक अहमद मुन्ना, आरिफ सलीम, जयकरन निर्मोही, अभिषेक दीक्षित, अनवर अली, रिषभ साहू, मनोज तिवारी, अमीरचंद आर्य, इंद्रजीत बादशाह, सुरेन्द्र यादव, विकास कुशवाहा, अजय कुमार मिश्रा एड, राकेश त्रिपाठी एड, भरत व्यास, छोटे राजा, सिद्धार्थ गौतम, बंटी झा, अखिलेश सिंह, विमलेश कुमार, गौरव चौधरी, बद्री प्रसाद, पंकज कुमार, लाल सिंह कुशवाहा, अनिल वर्मा, नीरज सेन, मनीष रैकवार आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  सनी लियोनी का ब्राइडल लुक आया सामने, जानिये किस लिए ब्राइड बनी सनी

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0