बांदा में तीन भाई मिलकर कर रहे थे गांजा की खेती, पुलिस ने एक को दबोचा, साढ़े तीन कुन्तल हरा गांजा बरामद

विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत बांदा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है..

Jan 22, 2022 - 05:59
Jan 22, 2022 - 06:00
 0  1
बांदा में तीन भाई मिलकर कर रहे थे गांजा की खेती, पुलिस ने एक को दबोचा, साढ़े तीन कुन्तल हरा गांजा बरामद
बाँदा पुलिस (Banda Police)

विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत बांदा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गांजा की खेती करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर साढ़े तीन कुंतल गांजा बरामद किया है। दो आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी नरैनी ने बताया कि  मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि नरैनी थाना क्षेत्र के ग्राम शंकरपुरवा अंश गुढ़ा कला में तीन भाइयों द्वारा मिलकर गांजा की खेती की जा रही है।

यह भी पढ़ें - बांदा में नकली घी बनाते पकड़ा गया व्यापारी, सैंपल भरा गया

इस सूचना के आधार पर एक टीम गठित की गई और मौके पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मौके पर तीन कुंतल 54 किलो 500 ग्राम हरा गांजा बरामद किया गया। आरोपी खेत से गांजा के पेड़ काटकर बेचने की तैयारी कर रहे थे। ऐन वक्त पर पुलिस ने छापा मारकर हरा गांजा बरामद किया और इस सिलसिले में लाल बहादुर पुत्र रज्जू राजपूत को गिरफ्तार कर लिया।

जबकि इसके दो भाई पट्टू राजपूत व कल्लू राजपूत मौके से फरार हो गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। भारी मात्रा में गांजा बरामद करने में प्रभारी निरीक्षक नरैनी राकेश कुमार तिवारी ,वरिष्ठ उपनिरीक्षक नंदराम प्रजापति उप निरीक्षक आशीष पटेरिया, हेड कांस्टेबल मोहम्मद जावेद, कांस्टेबल मनीष कुमार, रोहित कुमार ,रोहित रजक, अमित कुमार सिंह महिला कांस्टेबल अंजलि व छाया शामिल रही।

यह भी पढ़ें - बाँदा : वाहन चेकिंग के दौरान भाजपा का झंडा लगी बोलेरो गाड़ी से 8 लाख कैश बरामद

यह भी पढ़ें - सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0