बांदाः नदी किनारे जंगल में चल रहा था अवैध जुएं का कारोबार, एक दर्जन फंस गए पुलिस की जाल में

जनपद बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र में नदी के किनारे उजरेहटा गांव के पास स्थित जंगल में कई महीनों से जुएं का बड़ा...

Jan 13, 2023 - 06:49
Jan 13, 2023 - 09:35
 0  3
बांदाः नदी किनारे जंगल में चल रहा था अवैध जुएं का कारोबार, एक दर्जन फंस गए पुलिस की जाल में
फाइल फोटो

जनपद बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र में नदी के किनारे उजरेहटा गांव के पास स्थित जंगल में कई महीनों से जुएं का बड़ा कारोबार चल रहा था। जहां लाखों रुपए का दांव लगाकर जुआरी पुलिस को चुनौती दे रहे थे। शुक्रवार को मटौंध पुलिस व एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारकर जुआड़ खाने से एक दर्जन जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि चार जुआरी पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहे। मौके से पुलिस ने 1,12,495 रुपए नगद बरामद किए

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर अब लगेगा टोल टैक्स, जानियें टोल टैक्स की दरें


एसओजी प्रभारी राकेश तिवारी व थानाध्यक्ष मटौंध नंदराम प्रजापति ने संयुक्त रूप से बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने पर आज ग्राम उजरेहटा के पास नदी किनारे जंगल में चल रहे अवैध जुएं के खेल का भंडाफोड़ करते हुए 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जबकि चार अभियुक्त मौके से फरार हो गए।

अभियुक्तों के कब्जे से1,12,495 नगद, जामा तलाशी लेने पर 3765 रुपए,11 मोबाइल फोन और नौ मोटरसाइकिलें बरामद की गई।

banda police

यह भी पढ़ें - अगर कोई रास्ते में घायल हो गया है, उसकी जान आप भी बचा सकते हैं ! जानिए कैसे


जिन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है उनमें राजकिशोर मिश्रा निवासी ग्राम करछा थाना मटौध, सत्येन्द्र कुमार राजपूत निवासी बाकरगंज बलखण्डी नाका कोतवाली नगर बांदा, शाहिद अली निवासी मर्दननाका,हेतराम चौरसिया निवासी शंकरनगर कालू कुआं, अरविन्द सिंह निवासी सर्वाेदय नगर सिविल लाइन, पुष्पराज निवासी तिंदवारा, देवकी नन्दन निवासी तिंदवारा,अजय कुमार उर्फ पिंकू निवासी झील का पुरवा,  रामकिशोर गुप्ता निवासी कालू कुआं थाना कोतवाली नगर बांदा, रामदास साहू निवासी पूर्वी उपरोस थाना मौदहा जनपद हमीरपुर, बाबू आरख निवासी करछा,शिवशरण शुक्ला निवासी कस्बा व थाना मटौध जनपद बांदा शामिल हैं। 

यह भी पढ़ेंयूपी पुलिस का कमाल, कुछ ही घंटें में 1.80 लाख  कीमत का कुत्ता बरामद  

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0