अगर आपकी ट्रेन दो घंटे से अधिक लेट चल रही है, तो आपको मिलेगा फ्री खाना, जानिये कैसे

देश में रोजाना लाखों लोग ट्रेन में सफर करते हैं और उनकी यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे विभाग लाखो-करोड़ों रुपये खर्च करता है..

Sep 6, 2022 - 03:48
Sep 6, 2022 - 05:51
 0  6
अगर आपकी ट्रेन दो घंटे से अधिक लेट चल रही है, तो आपको मिलेगा फ्री खाना, जानिये कैसे

देश में रोजाना लाखों लोग ट्रेन में सफर करते हैं और उनकी यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे विभाग लाखो-करोड़ों रुपये खर्च करता है। भारतीय रेलवे यात्रियों को कई ऐसी सुविधाएं मुहैया कराती है, जिनकी आम लोगों को जानकारी नहीं होती। आज हम आपको ये जानकारी दे रहे हैं ताकि आप भी इंडियन रेलवे की ओर से मुहैया कराई गई इस सुविधा का लाभ उठा सकें। ट्रेन को लेकर ज्यादातर लोगों को ये शिकायत होती है, कि ट्रेन लेट चल रही है। ऐसे में यात्रियों को खाने-पीने से लेकर कई तरह की कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें - उम्रकैद की सजा काट रही पूर्व दस्यु सुंदरी सरला जाटव 18 साल बाद जेल से रिहा

इस मामले में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने यात्रियों के लिए विशेष प्रबंध किये हैं। अगर आपकी ट्रेन अपने समय से देरी से चल रही हो तो ऐसी स्थिति में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की ओर से यात्रियों को खाना और एक कोल्‍ड ड्रिंक ऑफर किया जाता है। ये खाना इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की ओर से आपको फ्री दिया जाता है। इंडियन रेलवे के नियमों के मुताबिक, ट्रेन के लेट होने पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की कैटरिंग पॉलिसी के तहत यात्रियों को नाश्ता और हल्‍का भोजन दिया जाता है। ऐसे में अगर आपको इसकी जानकारी हो, तो अपने इस अधिकार का लाभ उठा सकते हैं।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन के नियमों के मुताबिक, अगर ट्रेन दो घंटे या इससे ज्यादा लेट होती है, तभी फ्री मील की सुविधा दी जाती है।इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की ओर से लंच या डिनर में यात्रियों को चावल, दाल, आचार का पैकेट दिया जाता है। या फिर 7 पूड़ी, मिक्सवेज-आलू भाजी, अचार का पैकेट, नमक और काली मिर्च का एक-एक पैकेट मिलता है। इसके साथ ही यात्रियों को नाश्‍ते में चाय या कॉफी तथा दो बिस्किट दिया जाता है। जबकि शाम के नाश्‍ते में चाय या कॉफी और चार ब्रेड स्लाइस (ब्राउन-व्हाइट) एक बटर चिपलेट के साथ दिया जाता है। ये सुविधा केवल एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों के लिए ही है। यानी अगर आप शताब्दी, राजधानी और दुरंतो जैसी एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर कर रहे हैं, तो आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।

यह भी पढ़ें - चार दिन पहले बंद की गई 15 जोड़ी ट्रेनें शनिवार से फिर चलेंगी, ट्रेनों की देखें लिस्ट

यह भी पढ़ें - सफर कर रही महिलाओं को छेड़ने वालों की खैर नहीं, सहेली के बाद मिशन आहट शुरू

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 2
Love Love 6
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 3
Wow Wow 2