दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर: दो की मौत, एक गंभीर घायल

पैलानी थाना क्षेत्र के पैलानी डेरा स्थित पशु बाजार के पास रविवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप...

Dec 29, 2024 - 23:26
Dec 30, 2024 - 09:33
 0  2
दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर: दो की मौत, एक गंभीर घायल

बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के पैलानी डेरा स्थित पशु बाजार के पास रविवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में जान गंवाने वालों में एक 22 वर्षीय युवक अपने परिवार का इकलौता बेटा था।

शहर कोतवाली क्षेत्र के बन्योटा मोहल्ले के अर्पित गुप्ता (22), जो सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम करते थे, अपने साथी गुरफान (35) के साथ साधुराम डिग्री कॉलेज, चंदवारा जा रहे थे। वहीं, कानाखेड़ा की ओर से आ रही एक अन्य बाइक पर सवार रामभवन (45) भी उसी रास्ते से गुजर रहे थे। दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर पैलानी डेरा के पशु बाजार के पास हुई।

राहगीरों ने तत्काल 108 एंबुलेंस और डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने अर्पित गुप्ता को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल गुरफान को कानपुर रेफर किया गया। रामभवन को बांदा ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।अर्पित गुप्ता अपने पिता का इकलौता बेटा था और अविवाहित था। उनके परिवार में एक बहन और माता-पिता हैं, जिन पर यह दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

पैलानी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार सिंह ने बताया कि टक्कर में शामिल तीन लोग घायल हुए थे, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है, और एक गंभीर घायल का इलाज जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 3
Wow Wow 1