हाथरस कांड का मुकदमा प्रदेश के बाहर किसी अदालत में चलाया जाए
आम आदमी पार्टी बांदा ने आज हाथरस कांड की जांच सर्वोच्च न्यायालय के सिटिंग जज की निगरानी में कराने और मुकदमे की सुनवाई उत्तर प्रदेश के बाहर किसी अन्य जिले में कराने की मांग की।
आम आदमी पार्टी बांदा ने आज हाथरस कांड की जांच सर्वोच्च न्यायालय के सिटिंग जज की निगरानी में कराने और मुकदमे की सुनवाई उत्तर प्रदेश के बाहर किसी अन्य जिले में कराने की मांग की।
इस संबंध में भारत के राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से भेजा गया, जिसमें कहा गया है कि हाथरस कांड में पुलिस प्रशासन लीपापोती कर रहा है। देश को गुमराह कर रहा है,पीड़ित परिवार को धमका रहा है,राजनीतिक दलों के नेताओं कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर रहा है,पत्रकारों को धमका रहा है।इससे सरकार द्वारा गठित एसआईटी जांच संदेह के घेरे में हैं और जब मुख्यमंत्री ने 4 दिन पहले सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है तब एसआईटी जांच का कोई औचित्य नहीं रह जाता है।
इस संबंध में मामले निष्पक्ष जांच के लिए जरूरी है कि इस मामले की सुनवाई प्रदेश के बाहर किसी जिले में कराई जाए, साथ ही सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में पीड़िता के परिवार से मिलने गए आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के साथ पुलिस अभिरक्षा में उन पर हमला हुआ, उन पर स्याही फेंकी गई ,स्याही फेंकने वाले दीपक शर्मा यूपी के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के संबंधों की जांच कराई जाए तथा जांच पूरी होने तक उन्हें इस पद से हटाया जाए।
ज्ञापन देने वालों में जिला संयोजक अवधेश कुमार सिंह अनूप कुमार गौरव, अवधेश कुमार गुप्ता,अनुराग, प्रेमलता शर्मा,फिरोज खान, जितेंद्र चैहान, नीरज सिंह कुशवाह, संजीव कुमार इत्यादि शामिल रहे।