हमीरपुरः कन्या प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य का शव पंखे से लटका मिला

मुस्करा थाना क्षेत्र के उपरांखा गांव के प्राइमरी स्कूल में बुधवार सुबह ऑफिस में प्रधानाध्यापक का शव पंखे पर...

Jan 18, 2023 - 06:07
Jan 18, 2023 - 09:52
 0  2
हमीरपुरः कन्या प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य का शव पंखे से लटका मिला

हमीरपुर

मुस्करा थाना क्षेत्र के उपरांखा गांव के प्राइमरी स्कूल में बुधवार सुबह ऑफिस में प्रधानाध्यापक का शव पंखे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना में घरेलू कलह की बात कही जा रही है।

यह भी पढ़ें -  अवैध खनन पकडऩे पर चेयरमैन व समर्थकों का पुलिस और राजस्व टीम पर हमला,चप्पलें व डंडे चले


मुस्कुरा थाना के कंधौली गांव निवासी सुग्रीव श्रीवास (55) पुत्र कमती सरीला ब्लॉक क्षेत्र के उपरहंका गांव स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य थे। वह पिछले कई दिनों से पारिवारिक कलह के चकते डिप्रेशन में थे। जिसके चलते वह मंगलवार के दिन घर नहीं गए। बुधवार सुबह जब स्कूल का स्टाफ विद्यालय पहुंचा और ऑफिस का कमरा खोल तो प्रधानाध्यापक का शव पंखे से लटका मिला।

यह भी पढ़ें बांदाःयुवक ने एक घंटे की जबरदस्त लड़ाई में, आखिरकार इस खतरनाक जानवर को मार गिराया

शव लटकता देख स्टाफ में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस जांच में जुटी है। मुस्कुरा थाना प्रभारी विनोद सरोज ने बताया कि वह पारिवारिक कलह से परेशान थे और डिप्रेशन में चल रहे थे। प्रथम दृष्टया इसी वजह फांसी लगाने की बात सामने आ रही है पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें -  बजरंग दल जिला संयोजक ने कट्टरपंथियों का फूंका पुतला और दिया ये हैरान करने वाला बयान

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0