करीब डेढ़ सौ ट्रैक्टरों के साथ हजारों किसानों ने निकाली वृहद संकल्प यात्रा

किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर करीब डेढ़ सौ ट्रैक्टरों के काफिले पर सवार हजारों किसानों ने कस्बा में संकल्प यात्रा...

Jan 21, 2026 - 10:32
Jan 21, 2026 - 10:34
 0  4
करीब डेढ़ सौ ट्रैक्टरों के साथ हजारों किसानों ने निकाली वृहद संकल्प यात्रा

राठ (हमीरपुर)। किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर करीब डेढ़ सौ ट्रैक्टरों के काफिले पर सवार हजारों किसानों ने कस्बा में संकल्प यात्रा निकाली। यह यात्रा बुंदेलखंड मजदूर किसान मोर्चा के बैनर तले स्वामी ब्रह्मानंद महाविद्यालय स्थित स्वामी ब्रह्मानंद महाराज समाधि स्थल तक गई, जहां संकल्प कलश रखकर सभी किसानों ने माथा टेका और अपने विचार व्यक्त किये। 

किसानों की वृहद संकल्प यात्रा की शुरुआत मझगवां थाना क्षेत्र के गढ़हर गांव के किनारे धसान नदी से जल लेकर की गई। डेढ़ सौ ट्रैक्टरों पर जराखर, अटगांव, सरगांव, खिरिया सहित करीब एक दर्जन गांवों के हजारों किसान इस यात्रा में शामिल हुए। यह यात्रा जराखर गांव से निकलकर कई गांवों से गुजरते हुए राठ पहुंची। 

बुंदेलखंड मजदूर किसान मोर्चा के अध्यक्ष रामसनेही राजपूत ने कहा कि किसानों के साथ लगातार धोखाधड़ी हो रही है। पर्याप्त बिजली न मिलने के कारण सिंचाई प्रभावित हो रही है और किसान भारी नुकसान झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को दिन में कम से कम 20 घंटे बिजली मिलनी चाहिए, फसल बीमा में ग्राम पंचायत स्तर पर किसानों का प्रतिनिधित्व होना जरूरी है, और विराट सागर बांध परियोजना को जल्द पूरा किया जाना चाहिए।

इस मौके पर सपा नेता कमता राजपूत, अभि राजपूत अटगांव,रामप्रकाश, जगदीश मिश्रा, सुखदेव राठौर, लव कुश स्वदेशी, जगदीश पेंटर, रामपाल राजपूत, चंद्रपाल, जगदीश लोधी, कमलेश पाल, गया प्रसाद, महेश चंद्र, द्रिगपाल सिंह, रामप्रकाश, भवानीदीन, मातादीन, गोविंद दास, हरपाल सिंह सहित हजारों किसान मौजूद रहे।

रिपोर्ट : अमित निगम, (राठ) हमीरपुर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0