चोरों ने घर में घुसकर जेवरात सहित नकदी उड़ाई, सीओ व कोतवाल ने किया मौका मुआयाना

कोतवाली के बसेला गांव में चोरों ने घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात व नकदी पार कर दी है। घटना की सूचना...

Jan 10, 2026 - 10:47
Jan 10, 2026 - 10:48
 0  10
चोरों ने घर में घुसकर जेवरात सहित नकदी उड़ाई, सीओ व कोतवाल ने किया मौका मुआयाना

राठ(हमीरपुर)। कोतवाली के बसेला गांव में चोरों ने घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात व नकदी पार कर दी है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ व कोतवाल ने जांच पड़ताल की। 

बसेला गांव निवासी राम अवतार पुत्र बंशीधर नामदेव ने बताया कि उसका पुत्र सोनू , अपनी पत्नी अभिलाषा और सास  के साथ दिल्ली में रहकर काम करते हैं। वह घर पर अकेले कमरे में सो रहे थे। तभी बीती गुरुवार की रात चोर ऊपर वाले कमरे में घुस गए और वहाँ रखी लोहे की अलमारी तोड़ सोना चांदी के जेवर निकाल अलग बक्से रख ले गए। बताया कि छत पर जाकर बक्से में से सोने चांदी के जेवर निकाल कर भाग गए। बताया कि चोर मंगलसूत्र, मनचली, सोने की चार चूड़ी, चांदी की पायल, हाफ पेटी, कमर पेटी और वहीं पत्नी के अलग रखे मंगलसूत्र, सोने की चेन, पायल तथा समधन की पायल, बिछिया और भांजी लाली की पायल, कान की झुमकी, नाक की कील, मंगलसूत्र, हार चोरी कर ले गए। इसके साथ ही चोर चाचा परमेश्वरी दयाल नामदेव के घर से चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर झुमकी, मंगलसूत्र, पायल, बिछिया और 2 हजार रुपए चोरी कर लिए हैं। राम अवतार ने बताया कि जब शुक्रवार सुबह कमरे का बिखरा सामान देखा तब चोरी की जानकारी हो सकी। सूचना पर सीओ राजीव प्रताप सिंह कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

रिपोर्ट : अमित निगम, (राठ) हमीरपुर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0