हमीरपुर सदर विधायक युवराज सिंह ने मेधावी छात्र छात्राओं का घर पहुंचकर किया सम्मान
सदर विधायक हमीरपुर युवराज सिंह ने मेधावी छात्र छात्राओं के घर घर पहुंच कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया...

इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक हासिल कर जनपद को गौरवान्वित करने वाले छात्र छात्राओं को भारतीय जनता पार्टी द्वारा सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत सदर विधायक हमीरपुर युवराज सिंह ने मेधावी छात्र छात्राओं के घर घर पहुंच कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
जनपद में मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाने के उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,लेकिन इस समय कोविड-19 की बीमारी को देखते हुए सदर विधायक युवराज सिंह ने मेधावी छात्र छात्राओं के घर पहुंच कर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और अच्छे अंक हासिल करने के लिए उन्हें शाबाशी भी दी।
जिन छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया उनमें हाई स्कूल के यश कुमार निवासी ग्राम टिकरौली हमीरपुर, आकांक्षा अवस्थी निवासी सिरसा बरिपाल कानपुर, दीपिका सोनी, रानी लक्ष्मीबाई हमीरपुर और इंटरमीडिएट की छात्र दिव्या शुक्ला रमेडी जेलतालाब हमीरपुर, अनामिका सोनकर डिग्गी रमेडी हमीरपुर, और छवि प्रजापति रमेडी तरोस हमीरपुर को सम्मानित किया गया l
इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष ब्रजकिशोर गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद, जिला मंत्री लक्ष्मी रतन साहू, कामता कुशवाहा पूर्व मंडल अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता, आशीष सिंह ,आशीष सिंह अनु,अखिलेश सिंह गौर.मछंदर सिंह कहार इत्यादि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






