जिले की दोनों विधानसभा में बढ़ेंगें 83 मतदेय स्थल

जिला निर्वाचन अधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में निर्वाचक नामावलियों की विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एवं मतदेय स्थल सम्भाजन...

Nov 8, 2025 - 12:06
Nov 8, 2025 - 12:07
 0  4
जिले की दोनों विधानसभा में बढ़ेंगें 83 मतदेय स्थल

डीएम ने एसआईआर के कार्य में राजनैतक दलो के पदाधिकारियों से की सहयोग की अपील

चित्रकूट। जिला निर्वाचन अधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में निर्वाचक नामावलियों की विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एवं मतदेय स्थल सम्भाजन, समायोजन के संबंध में समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय, राज्यीय राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एसआईआर से संबंधित जारी दिशा निर्देश के क्रम में मतदाताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने एवं सुगमता बढ़ाने के लिए निर्वाचक, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन करने के उपरांत 12 साौ से अधिक मतदेय स्थलों का समायोजन एवं संभाजन, जर्जर मतदेय स्थल दो किमी से अधिक दूरी वाले मतदेय स्थल एवं अन्य कारणों से परिवर्तित किए गए मतदेय स्थलों का निर्धारण किया गया है निर्धारित किए गए नए मतदेय स्थलों का आलेख्य प्रकाशन आयोग के निर्देशानुसार 10 नवंबर को किया जाना है जो सभी को प्राप्त करा दिया गया है। आलेख्य मतदेय स्थल सूची पर प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के उपरांत 18 नवंबर को बैठक कर अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन, पुनर्निधारण एवं नये मतदेय स्थल स्थापित करने के लिए भवनों का चिन्हांकन 29 अक्टूबर से 4 नवंबर तक किया गया। उप जिलाधिकारी कर्वी ने बताया कि 236 चित्रकूट विधानसभा में वर्तमान मतदेय स्थलों की संख्या 440, बढ़े हुए मतदेय स्थलों की संख्या 30, प्रस्तावित कुल मतदेय स्थलों की संख्या 470 है। इसी प्रकार उप जिलाधिकारी मऊ ने बताया कि 237 मानिकपुर विधानसभा के अंतर्गत वर्तमान मतदेय स्थलों की संख्या 412, बढ़े हुए मतदेय स्थलों की संख्या 23, प्रस्तावित कुल मतदेय स्थलों की संख्या 435 है। इस प्रकार जनपद में दोनों विधानसभा के वर्तमान मतदेय स्थलों की संख्या 852, बढ़े हुए मतदेय स्थलों की संख्या 53 एवं प्रस्तावित कुल मतदेय स्थलों की संख्या 905 है।

डीएम ने सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि अगर कोई सुझाव व आपत्तियां हो तो 18 नवंबर से पहले उपलब्ध करा दे। ताकि उनका निस्तारण कराया जा सके। उन्होंने कहा कि इस समय एसआईआर चल रहा है। वर्ष 2003 के बाद से लगभग 22 वर्ष बाद निर्वाचक नामवलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण किया जा रहा है। ताकि मतदाता सूची साफ सुथरी हो सके। सभी लोग अपने बूथ लेवल एजेंट को लगाकर इस कार्य में सहयोग करें तथा बूथ लेवल एजेंट की सूची भी उपलब्ध करा दे। उन्होंने कहा कि इस मतदाता गणना प्रपत्र में नाम पता फोटो लगी है। प्रपत्र में जो दो प्रतियां मतदाता को दी जा रही है वह एक प्रति भरकर बूथ लेवल ऑफिसर को सत्यापित करके उपलब्ध कराएंगे। वर्ष 2003 में जो वोटर है उसका विवरण प्रपत्र के बाएं तरफ भरना है। सूची वर्ष 2003 की बूथ लेवल ऑफिसर के पास उपलब्ध है। प्रपत्र के दाएं तरफ किसी रिश्तेदार का विवरण भरना है जिसमें एक कॉपी बूथ लेवल ऑफिसर को देंगे तथा एक अपने पास मतदाता रखेंगे इसके बाद अगर किसी मतदाता ने यह दोनों कालम नहीं भरे हैं तो फिर आगे उनसे प्रपत्र अगले माह लिया जाएगा बूथ लेवल ऑफिसर के पास ऐप है जिसमें वह सभी प्रपत्र ऑनलाइन अपलोड करेंगे जो मतदाता यह प्रपत्र भरकर नहीं देगा तो उसका नाम निर्वाचक नामावली से कट जाएगा, जो नए मतदाता बनाए जाने हैं उसके लिए सभी बूथ लेवल ऑफीसरों के पास प्रपत्र 6, 7 व 8 उपलब्ध है। बैठक में एडीएम उमेश चन्द्र निगम, एसडीएम सदर पूजा साहू, मऊ एसडीएम आरआर रमन, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल, बसपा जिलाध्यक्ष शिवबाबू वर्मा, भाजपा के महामंत्री आलोक पांडेय सहित संबंधित अधिकारी एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0