बीएलओ मतदाता गणना प्रपत्र वितरण कार्य में लाएं तेजी : डीएम
डीएम पुलकित गर्ग ने शुक्रवार को एसडीएम मानिकपुर मोहम्मद जसीम के साथ ग्राम पंचायत सरैया के भाग संख्या 306, 307...
चित्रकूट। डीएम पुलकित गर्ग ने शुक्रवार को एसडीएम मानिकपुर मोहम्मद जसीम के साथ ग्राम पंचायत सरैया के भाग संख्या 306, 307 एवं मुस्लिम पुरवा भाग संख्या 310 अन्तर्गत निर्वाचन नामावलियों के परिशोधन के लिए चलाये जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओ राजमणि सिंह, भानु प्रताप एवं मुस्ताक अहमद से डोर-टू-डोर वितरित किये जा रहे गणना प्रपत्र वितरण कार्यक्रम का स्थलीय सत्यापन किया गया। सरैया के भाग संख्या 306 में कुल 669 मतदाता है। जिनमें से 101 गणना फार्म वितरित किये गये। 568 गणना प्रपत्र वितरित किये जाने के लिए शेष थे तथा भाग संख्या 307 में कुल 643 मतदाता है। जिनमे से गणना फार्म 86 वितरित किये गये थे तथा 557 शेष थे। इसी प्रकार में मुस्लिम पुरवा भाग संख्या 310 में कुल 676 मतदाता है, जिनमें 143 मतदाताओं को फार्म वितरित किये गये तथा 533 गणना प्रपत्र वितरण के लिए शेष थे। उपस्थित बीएलओ को निर्देश दिये गये कि आज समस्त गणना प्रपत्र वितरित कर दिये जायें। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों को प्रपत्र भरे जाने हेतु विस्तृत जानकारी दी गयी, उनके द्वारा बताया गया कि गणना प्रपत्र दो प्रतियों में रहेगा। जिसकी एक प्रति मतदाता के पास रहेगी, जिसमे सम्पूर्ण विवरण भरा जायेगा तथा एक प्रति संबन्धित बीएलओ को वापस की जायेगी। बताया कि जिन मतदाताओं द्वारा फार्म भरा जायेगा उनके सगे सम्बन्धियों का नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में होगा, उनका नाम भाग संख्या एवं इपिक नम्बर का विवरण भरा जायगा। उन्होंने बताया कि जनपद में वर्तमान में कुल 738948 मतदाता है तथा कुल 852 बीएलओ तैनात है। जिन्हे गणना प्रपत्र दिया जा चुका है। बीएलओ द्वारा सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किया जा रहा है। यह विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान 4 नवंबर से प्रारम्भ है, जो 4 दिसंबर तक चलेगा। ग्रामवासियों से अपील की गयी कि इस विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान के महत्व को समझते हुए सभी मतदाता अपना गणना प्रपन्न भरकर शीघ्र ही बीएलओ को उपलब्ध करा दें। जिलाधिकारी ने बीएलओ से कहा कि मतदाताओं से इस माह कोई भी प्रपत्र नहीं लेना है मात्र गणना प्रपत्र की एक प्रति ली जायेगी। यह सभी गणना प्रपत्र आज ही वितरित करा दिया जाए। ताकि मतदाता समय से भरकर उपलब्ध करा सके।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
