जिलाधिकारी घनश्याम मीना की नवाचारी सराहनीय पहल
बुधवार को जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने जनपद में अन्ना गौवंशों के स्वास्थ्य लाभ के लिए नवाचारी पहल करते हुए...
जनपद में अन्ना गौवंशों के लिए स्थापित किया गुड़ बैंक
ठंड के सीजन में गायों को सेहतमंद रखता है गुड़
जिलाधिकारी ने की लोगो से स्वेच्छा से गुड़ दान करने की अपील
हमीरपुर। बुधवार को जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने जनपद में अन्ना गौवंशों के स्वास्थ्य लाभ के लिए नवाचारी पहल करते हुए सुमेरपुर स्थित कान्हा गौशाला से गुड़ बैंक का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने गौशाला में गौपूजन कर गायों को गुड़ व चना खिलाया।
गुड़ बैंक में जिलाधिकारी की प्रेरणा से अब तक 2 क्विंटल से अधिक गुड़ इकट्ठा किया जा चुका है, जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक गुड़ इकट्ठा कर सभी गौशालाओं में संरक्षित शत प्रतिशत गायों को कवर करना है। इसके लिए सरकारी अधिकारी, कर्मचारी व आमजन अधिक से अधिक गुड़ दान करें। गुड़ बैंक के अंतर्गत लोग किसी भी गौशाला में गुड़ दान कर सकेंगे। इस गुड बैंक के माध्यम में एकत्र हुए गुड़ को जनपद की सभी गौशालाओं में पहुंचाया जाएगा तथा इसे गायों को खाने के लिए दिया जाएगा। गुड़ के सेवन से गायों को ठंड में स्वास्थ्य लाभ मिलेगा तथा वह सेहतमंद रहेंगी। उन्हें ठंड आदि से भी सुरक्षा मिल सकेगी। इस संबंध में जिलाधिकारी ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य लोगों द्वारा गौशालाओं के गुड़ बैंक में स्वेच्छा से अधिक से अधिक गुड़ दान किया जाए ताकि अधिक से अधिक गौवंशों को इसका लाभ मिल सके।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि चारागाहो का विकास कर वहाँ संरक्षित गायों के लिए हरे चारे की भी व्यवस्था की जाए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विजय शंकर, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, अध्यक्ष नगर पंचायत सुमेरपुर, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत सुमेरपुर, अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा विभाग तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।
रिपोर्ट : अखिलेश सिंह गौर, हमीरपुर (उप्र)