कुरारा में मेन बाज़ार की सड़क पर बढ़ते अतिक्रमण से आवागमन बाधित

कस्बा कुरारा के मेन बाजार में व्यापारियों द्वारा सड़क पर कब्जा कर दुकान का सामान आगे तक बढ़ाकर रखने से स्थानीय निवासियों...

Dec 12, 2025 - 18:35
Dec 12, 2025 - 18:37
 0  2
कुरारा में मेन बाज़ार की सड़क पर बढ़ते अतिक्रमण से आवागमन बाधित

व्यापारियों द्वारा सड़क पर सामान फैलाने से दोपहिया वाहन तक निकालना मुश्किल

कुरारा/हमीरपुर। कस्बा कुरारा के मेन बाजार में व्यापारियों द्वारा सड़क पर कब्जा कर दुकान का सामान आगे तक बढ़ाकर रखने से स्थानीय निवासियों और आने–जाने वाले वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लालमन पुलिया से लेकर गुड़ मंडी होते हुए भोली रोड तक पूरे मार्ग पर अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे सड़क संकरी हो गई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, कई दुकानदार अपनी दुकान का सामान सड़क के काफी हिस्से में फैला देते हैं, जिससे दोपहिया वाहन तक निकल पाना मुश्किल हो जाता है। अतिक्रमण के कारण जहां ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है, वहीं पैदल चलने वाले लोग भी लगातार समस्याओं से जूझते रहते हैं।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने से उल्लंघन करने वालों के हौसले और भी बढ़ गए हैं। दुकानदार खुलेआम सड़क पर कब्जा कर कारोबार कर रहे हैं, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

कस्बे के लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से सड़क पर अतिक्रमण करने वालों पर जुर्माना लगाकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि सड़क आवागमन के लिए खुली और व्यवस्थित रह सके।

रिपोर्ट : अखिलेश सिंह गौर, (कुरारा) हमीरपुर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0