जन्माष्टमी के अवसर पर बांदा नगर पालिका गौशाला में गोपूजन कार्यक्रम आयोजित

आज जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बांदा नगर पालिका द्वारा संचालित गौशाला में विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति के तत्वावधान...

जन्माष्टमी के अवसर पर बांदा नगर पालिका गौशाला में गोपूजन कार्यक्रम आयोजित

बाँदा। आज जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बांदा नगर पालिका द्वारा संचालित गौशाला में विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति के तत्वावधान में गोपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री महाराज हरि नारायण सिंह ने भाग लिया। उन्होंने गौ माता को चुनरी ओढ़ाकर पूजा की और केला, सेब, गुड़ आदि खिलाकर जन्माष्टमी को धूमधाम से मनाया।

प्रदेश मंत्री हरी नारायण सिंह ने इस अवसर पर कहा कि बांदा की गौशालाओं की स्थिति चिंताजनक है और जल्द ही प्रत्येक गौशाला का निरीक्षण कर, इसकी रिपोर्ट पूज्य महाराज योगी आदित्यनाथ को सौंपी जाएगी।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती संतोष मिश्रा भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने भी गोपूजन किया। नगर पालिका की ओर से श्रीमती नीलम चौधरी ने भी इस कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।

सभी आए हुए अतिथियों को गौ माता का चित्र भेंट किया गया, और उनका स्वागत गोरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने फूलमाला पहनाकर किया। इस मौके पर मातृशक्ति जिला अध्यक्ष श्रीमती पार्वती गुप्ता, अधिवक्ता प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष दीपक शुक्ला, जिला सह प्रभारी आलोक कुमार निगम, जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र द्विवेदी, महेश कुमार धुरिया, आलोक कुमार प्रजापति, सभासद कृष्ण चंद्र प्रजापति, सोनू कावरिया, तहसील अध्यक्ष सत्यम मिश्रा, बड़ोखर ब्लॉक अध्यक्ष अनिल गुप्ता, ब्लॉक महामंत्री देवी चरण त्रिपाठी, नगर मंत्री आलोक निगम, तहसील अध्यक्ष बांदा विनय प्रजापति, संदीप कुमार, रजनीश प्रजापति, और मीडिया प्रभारी सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0