पुलिस लाइन बांदा में 77वें गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल सम्पन्न, एसपी ने किया निरीक्षण
पुलिस लाइन बांदा में 77वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आज फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया...
बांदा। पुलिस लाइन बांदा में 77वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आज फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस दौरान रैतिक परेड का पूर्वाभ्यास पूरी गरिमा और अनुशासन के साथ सम्पन्न हुआ। पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल ने परेड का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों एवं जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पुलिस लाइन बांदा में भव्य गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं। आज दिनांक 24 जनवरी 2026 को आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल में परेड की सभी टुकड़ियों ने निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार अभ्यास किया।
गौरतलब है कि दिनांक 26 जनवरी 2026 को भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास और राष्ट्रीय गौरव के साथ मनाएगा। इस अवसर पर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में रैतिक परेड के साथ-साथ स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 08.30 बजे से होगा, जबकि प्रातः 09.30 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वज फहराया जाएगा। जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा समारोह को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
