भार्गव नर्सिंग होम में दिसंबर के इन 2 दिनों में लगेगा फ्री मेडिकल कैंप
बांदा शहर के कटरा मोहल्ले में स्थित प्रसिद्ध भार्गव नर्सिंग होम में इस महीने...

बांदा शहर के कटरा मोहल्ले में स्थित प्रसिद्ध भार्गव नर्सिंग होम में इस महीने 11 एवं 25 दिसंबर को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कई जाने-माने चिकित्सक मरीजों की निशुल्क जांच करेंगे और उपचार के लिए परामर्श देंगे। लोग इस शिविर में का लाभ उठाएं।
यह भी पढ़ें - देवांगना पहाड़ी चित्रकूट एयरपोर्ट से यह 19 सीटर विमान अब भरेंगे उडान, गुरुग्राम की कंपनी को मिला लाइसेंस
शिविर में वरिष्ठ फिजीशियन डॉ हर्ष भार्गव, जनरल सर्जन डॉ मनोज कुमार, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. रीमाआर्या ,एवं नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. एस कबीर मरीजों को देखेंगे और परामर्श भी देंगे।
इस शिविर में मधुमेह, रक्तचान, घबराहट होना, नींद न आना, काम में मन न लगना, बुखार, खांसी, एलर्जी, एवं सभी सामान्य रोग पिताशय, एवं गुर्दे की पथरी, हर्निया, पेट के अंदर की गांठ, ओवरी की गांठ, स्तन में गांठ व कैंसर /फोड़ा, प्रोस्टेट बवासीर एवं भगंदर, लीवर में फोड़ा, हाइड्रोसील, ट्यूमर, कैंसर, बच्चेदानी की गांठ, बांझपन लिकोरिया (सफेद पानी) अनियमित माहवारी, स्तन की गांठ, बार-बार गर्भपात, अधिक उम्र के कारण संतान का न होना एवं मासिक धर्म का न होना, सिर दर्द, चक्कर, बहरापन, साइंनोसाइटिस्, कान का बहना, नाक की हड्डी बढ़ना, कान में सनसनाहट, थायराइड, टैंसिल, गले की गांठ से संबंधित मरीजों की कंप्यूटरीकृत एंडोस्कोप से जांच की जाएगी और इससे संबंधित मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया जाएगा। शिविर में आने वाले सभी मरीजों को सभी जांचे रियायती दरों पर की जाएगी।
यह भी पढ़ें - महोबा भिंड उरई रेलवे लाइन पर बन सकते हैं यह 3 जंक्शन सहित 16 रेलवे स्टेशन
What's Your Reaction?






