बांदा, जिले के कमासिन थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। यह घटना शनिवार की शाम को हुई। गिट्टी से लदा एक ट्रैक्टर किशनपुर की ओर जा रहा था, जबकि फूलचंद सोनकर (58) अपने 13 वर्षीय पुत्र शिव बाबू के साथ बबेरू से निमंत्रण कार्यक्रम से लौटकर अपने गांव गढ़ा (थाना किशनपुर, जनपद फतेहपुर) जा रहे थे।
दांदौं गांव के पास ट्रैक्टर चालक ने तेज रफ्तार में ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे ट्रैक्टर की टक्कर उनकी मोपेड से हो गई। टक्कर के बाद दोनों पिता-पुत्र ट्रैक्टर की ट्रॉली के नीचे आ गए। मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना मिलने पर दांदौं चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोपेड चला रहे फूलचंद हेलमेट पहने हुए थे, लेकिन ट्रॉली के पहियों के नीचे कुचलने से उनका सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और हेलमेट भी टूट गया।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए बांदा भेज दिया है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर मंडी परिसर में खड़ा कराया है।
थाना प्रभारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर किशनपुर थाना क्षेत्र के मडौली गांव का बताया जा रहा है। चालक की तलाश जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।