निगरानी टीमों का व्यय प्रेक्षक ने किया निरीक्षण

व्यय प्रेक्षक सब्यसांची चक्रवर्ती ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन के जनपद में बरगढ़ मोड़, हर्दी डांड़ी और इटवा डुडैला स्थित...

निगरानी टीमों का व्यय प्रेक्षक ने किया निरीक्षण

चित्रकूट। व्यय प्रेक्षक सब्यसांची चक्रवर्ती ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन के जनपद में बरगढ़ मोड़, हर्दी डांड़ी और इटवा डुडैला स्थित स्थैतिक निगरानी दलों का निरीक्षण किया। जिसमें तीनों दलों को अपने स्थान पर मुस्तैदी से कार्य करते हुए पाया गया। व्यय प्रेक्षक ने टीमों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप सावधानी सजगता से कार्य सम्पादित करते रहें।

यह भी पढ़े : संस्थान पर्यावरण संरक्षण के मुद्दे पर 20 वर्षों से कर रही कार्य : प्रभाकर

जनपद मुख्यालय लौटते हुए व्ययय प्रेक्षक ने रास्ते में पड़ने वाले उड़नदस्ता दलों का भी निरीक्षण किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट में तैनात लेखा दलों, वीडियो अवलोकन टीमों, वीडियो निगरानी टीमों, लेखा दलों, कॉल सेन्टर का निरीक्षण किया। सभी टीमे कार्य अपने तैनाती स्थल पर मुस्तैदी से करते हुए मिले। उन्होंने निर्वाचन सकुशल व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : लोस चुनाव : तीसरे चरण में उप्र की 10 सीटों पर 7 को मतदान, इन दिग्गज उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0