पर्यावरण प्रेमी उप जिला मजिस्ट्रेट की अनूठी पहल, लगायें पेड़ पायें जमानत

जिला महोबा अन्तर्गत तहसील कुलपहाड़ के उप जिला मजिस्ट्रेट पियूष जयसवाल के द्वारा पर्यावरण को लेकर एक..

पर्यावरण प्रेमी उप जिला मजिस्ट्रेट की अनूठी पहल, लगायें पेड़ पायें जमानत

जिला महोबा अन्तर्गत तहसील  कुलपहाड़ के उप जिला मजिस्ट्रेट पियूष जयसवाल के द्वारा  पर्यावरण को लेकर एक अनोखी पहल शुरू की गयी है, उन्होंने सम्बंधित कोर्ट में जमानत करवाने आने वाले आरोपियों से जमानत के बदले एक पौधा लगाने का आदेश दिया है एवं सम्बंधित को ये भी निर्देश दिये कि अगली पेशी पर आने पर  लगाए गए पौधे की फोटो खींच  कर लाना और दिखाना अनिवार्य  होगा, एसडीएम शांति भंग के आरोप में जमानत देते हुए उन्हें पौधे देकर लगाने और देखभाल करने का आदेश दिया है उन्होंने पौधे लगाने की शर्त पर जमानत देना शुरू किया शर्त यह भी है कि जमानत के बाद आरोपी एक पौधा लगाएगा और उसकी देखभाल भी करेगा ,बताया जा रहा है कुलपहाड़ थाना कोतवाली क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी शिवम तिवारी और बारा गांव के प्रेमी सिंह को शांति भंग के आरोप में वंचित किया गया जिसके अंतर्गत जमानत कराने के लिए एसडीएम कोर्ट पहुंचे थे एसडीएम ने दोनों आरोपियों को सशर्त जमानत देते हुए अपनी तरफ से एक-एक पौधा दिया और पौधे को लगाने के बाद उसकी देखभाल करने का आदेश दिया और यह भी हिदायत दी के मुकदमा चलने के दौरान जब भी वो पेसी पर आएंगे मोबाइल में लगाया गये पौधे की फोटो खींचकर साथ लाकर अधिकारी को दिखाएंगे जिससे पता चल सके कि पौधे की देखभाल सही तरीके से की जा रही या नहीं पर्यावरण प्रेमियों के द्वारा एसडीएम की जमकर तारीफ की जा रही है इस मामले में हर व्यक्ति को जागरूक करने के लिए कहा गया है ।

यह भी पढ़ें - महोबा : अमर्यादित आचरण के दोषी सहायक सूचना अधिकारी सतीश कुमार यादव हुये निलंबित

यह भी पढ़ें - यात्रीगण ध्यान दें : कुरुक्षेत्र खजुराहो वाया झाँसी ललितपुर ट्रेन के संचालन में परिवर्तन

यह भी पढ़ें - चित्रकूट जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर लगा पहला गैन्ट्री साइन बोर्ड

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2