जालौन : बुजुर्ग महिला का खून से लथपथ शव मिला, हत्या की आशंका
घटना की जानकारी होने पर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटनाथल पर पहुंची और मौके से साक्ष्य संकलित किए...

जालौन। कोंच कोतवाली क्षेत्र के हरदोई गूजर गांव में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। यहां 70 वर्षीय अकेली रहने वाली मुनिया की सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या कर दी गई। दोपहर के वक्त घर के अंदर खून में लथपथ उनका शव मिला।
गाैरतलब है कि 70 वर्षीय मुनिया विधवा थी और उनके बड़े लड़के नेता कुशवाहा की 7 माह पहले मौत हो चुकी है। जबकि दूसरा लड़का सरजू आंध्रप्रदेश में पानीपुरी का धंधा करने गया है। सुबह को जब मुनिया घर से बाहर निकलकर नहीं आई, तो आसपास के पड़ोसी लोगों ने उनके भतीजे को बुलाया और दरवाजा खोलने का प्रयास किया। जब कोई जवाब नहीं मिला, तो एक मजदूर की नजर घर में गई। जहां आंगन में बुजुर्ग महिला खून से लथपथ पड़ी थी।
यह भी पढ़े : लखनऊ-सुलतानपुर रेलवे ट्रैक पर ट्रक के फंसने पर मालगाड़ी से टक्कर
इसके बाद मृतका का भतीजा और मोहल्ले के लोग किसी तरह घर में घुसे और वहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। मुनिया का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं, घटना की जानकारी होने पर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटनाथल पर पहुंची और मौके से साक्ष्य संकलित किए और महिला के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र बाजपेई का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। जल्द इसका खुलासा होगा।
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़े : ये क्या ! हरा सिग्नल बनारस रामेश्वरम एक्सप्रेस को मिला, आगे बढ़ गयी चित्रकूट एक्सप्रेस
What's Your Reaction?






