उप्र के वाराणसी में कार-ट्रक की भिड़ंत में आठ लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव के निकट बुधवार तड़के तेज रफ्तार ट्रक...

उप्र के वाराणसी में कार-ट्रक की भिड़ंत में आठ लोगों की मौत

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव के निकट बुधवार तड़के तेज रफ्तार ट्रक और आर्टिका कार की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाते ही मौके पर क्षेत्रीय पुलिस भी पहुंच गई। हादसे में कार में सवार तीन साल का बच्चा जीवित बचा है। इस दर्दनाक घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अफसरों को निर्देश दिया कि घायलों का समुचित उपचार कराए।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : खुलासा: पुलिस के हत्थे चढ़े धोखाधड़ी के चार आरोपी

पीलीभीत निवासी एक परिवार के 09 लोग श्री काशी विश्वनाथ दरबार में दर्शन पूजन के लिए कार से वाराणसी आए हुए थे। परिवार मंदिर में दर्शन पूजन कर भोर में घर लौट रहा था। कार जैसे ही वाराणसी-जौनपुर हाईवे पर करखियांव के निकट पहुंची अचानक सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई। हादसे में तीन साल के बच्चे को छोड़कर कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर शिवपुर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में कार सवार 08 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं स्थानीय पुलिस ने तेजी से राहत कार्य कराते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : चित्रकूट : अवैध संबंध बनी हत्या की वजह, तीन गिरफ्तार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0