ईद उल फितर : 25 ईदगाह व 175 मस्जिदों में करीब 72 हजार नमाजियों ने अदा की नमाज
कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पठौरिया के ईदगाह समेत जिले की 25 ईदगाह और 175 मस्जिदों में लगभग 72...

देश में अमन चैन की मांगी दुआ,सुरक्षा के रहे पुख़्ता इंतजाम
झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पठौरिया के ईदगाह समेत जिले की 25 ईदगाह और 175 मस्जिदों में लगभग 72 हजार नमाज़ियों ने ईद उल फितर की नमाज़ अदा की है। इस मौके पर हजारों की तादाद में नमाज़ी ईदगाह पहुंचे। वहीं, पेश इमाम मुफ़्ती साबिर कासमी ने ईद की नमाज़ अदा कराई। इसके बाद मुल्क में अमन कायम रहने की दुआ मांगी गई। नमाज़ मुकमल्ल होने पर लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी।
महानगर में सोमवार को ईद उल फितर उत्साह से मनाई गई। मुस्लिमों ने ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा की और देश में अमन चैन व खुशहाली की दुआएं मांगीं। इसके बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईदगाह से बाहर निकलते ही लोग सर्व धर्म एकता की मिसाल पेश करते हुए आपस में गले मिले और ईद की बधाइयां देते नजर आए। ईद उल फितर की नमाज़ को लेकर सुबह से ही लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सफेद एवं लकदक परिधान पहने मुस्लिम समाज के युवा, बच्चे व बुजुर्ग ईद उल फितर की नमाज अदा करने के लिए ईदगाह और मस्जिदों में पहुंचे। पठौरिया स्थित ईदगाह में पेश इमाम मुफ्ती साबिर कासमी ने नमाज अदा कराई।
उन्होंने अपनी तकरीर में कहा कि सभी को चाहिए कि वह मोहब्बत और भाईचारे के साथ रहें और एकता की मिसाल पेश करें। जुल्म के बदले में हमें मोहब्बत करना चाहिए। मुल्क के अमन में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि हमारा मुल्क सभी धर्मों के लोगों से मिकलर एक गुलदस्ता बना है। इस गुलदस्ते को हमें बिखरने नहीं देना है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
ऐसे में यहां सुरक्षा की पुख्ता प्रबंध किए गए। पठौरिया की ईदगाह पर खुद एसएसपी सुधा सिंह और जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने व्यवस्थाओं की कमान सम्भाली। वहीं, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार और सीओ सिटी स्नेहा तिवारी नगर में भृमण करते नजर आए।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






