विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल, बाँदा द्वारा छात्रों का शैक्षिक भ्रमण

बाल दिवस के अवसर पर विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल की छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से विशेष शैक्षिक...

विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल, बाँदा द्वारा छात्रों का शैक्षिक भ्रमण

बाँदा। बाल दिवस के अवसर पर विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल की छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से विशेष शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया गया। इस अवसर पर छात्राओं को सरदार वल्लभभाई पटेल ऑक्सीजन पार्क, नवाब टैंक और प्रेम सिंह की बगिया (ईको विलेज) बड़ोखर खुर्द में विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिला।

इस शैक्षिक यात्रा के दौरान विद्यार्थियों ने न सिर्फ विभिन्न प्रकार के खेल-कूद का आनंद लिया बल्कि पेड़-पौधों के महत्व और उनके संरक्षण के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। बच्चों को जैविक खाद्य का निर्माण और उसके स्वास्थ्यवर्धक लाभों के बारे में बताया गया। साथ ही, उन्हें जीवन में इन प्राकृतिक संसाधनों के उपयोगी होने की जानकारी दी गई।

इस दौरान बच्चों ने तालाब, पेड़-पौधों के संरक्षण और प्राकृतिक चीजों के महत्व को समझा। सभी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साहपूर्वक इस भ्रमण का आनंद लिया और कई नई जानकारियां भी प्राप्त की।

विद्यालय द्वारा आयोजित इस भ्रमण से बच्चों के अंदर प्रकृति और पर्यावरण के प्रति प्रेम और जागरूकता विकसित करने का प्रयास किया गया।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0