तलाकशुदा मुस्लिम महिला अपने पति से गुजारा भत्ता मांगने की हकदार, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भाजपा ने किया स्वागत

तलाकशुदा मुस्लिम महिला अपने पति से गुजारा भत्ता मांगने की हकदार है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का भारतीय जनता...

Jul 10, 2024 - 09:31
Jul 10, 2024 - 09:34
 0  1
तलाकशुदा मुस्लिम महिला अपने पति से गुजारा भत्ता मांगने की हकदार, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भाजपा ने किया स्वागत
सांकेतिक फ़ोटो - सोशल मीडिया

नई दिल्ली। तलाकशुदा मुस्लिम महिला अपने पति से गुजारा भत्ता मांगने की हकदार है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का भारतीय जनता पार्टी ने स्वागत किया है। बुधवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की। सुधांशु त्रिवेदी ने फैसले को मुस्लिम महिलाओं के लिए बड़ी राहत बताते हुए कहा कि यह महिलाओं को उनके धर्म की परवाह किए बिना सम्मान देने का फैसला है।

यह भी पढ़े : मप्र सरकार 233 करोड़ में खरीदेगी नया विमान, बॉम्बार्डियर चैलेंजर 3500 को मोहन कैबिनेट ने दी मंजूरी

1985 के शाहबानो मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी कांग्रेस सत्ता में आई, पार्टी ने विभिन्न तरीकों से संविधान पर हमला किया है, उसे कमजोर करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने शाहबानो मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट कर संविधान को कमजोर कर दिया था, जिसमें कोर्ट ने मुस्लिम महिलाओं के गुजारा भत्ते के अधिकार को बरकरार रखा था। उन्होंने कहा कि आज के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले ने 39 साल पहले मौजूद खतरे को खत्म कर दिया है। संविधान शरिया कानून से ऊपर है।

यह भी पढ़े : बेसिक शिक्षा बांदा के अध्यापक दिलीप कुमार कंचन के पुत्र का लेखपाल पद पर चयन

जदयू नेता केसी त्यागी ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि हम मुस्लिम महिल के अधिकारों का समर्थन करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार 

यह भी पढ़े : उप्र : दस अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0