उद्योग बंधु की बैठक से अनुपस्थित रहे अफसरों से डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण
कलेक्ट्रेट में बुधवार को उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई, बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन व ओडीओपी योजना..
कलेक्ट्रेट में बुधवार को उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई, बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन व ओडीओपी योजना की समीक्षा में प्रगति धीमी पाए जाने पर जिला अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए कि लक्ष्य की प्रगति 1 सप्ताह के अंदर पूर्ण कर ली जाए।
साथ ही उन्होंने जिला स्तरीय एवं बैंक के प्रतिनिधियों की अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में महाप्रबन्धंक उद्योग केन्द्र द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार श्रजन में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष केवल 38.32 प्रतिशत की प्रगति हुई है।
जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य की प्रगित 01 सप्ताह के अन्दर पूर्ण कर अवगत करायें।
यह भी पढ़ें - वॉलीबॉल में बजरंग इंटर कॉलेज, कबड्डी में स्टेडियम बना विजेता
जिलाधिकारी द्वारा कहा कि जिन बैंकों की प्रगति ज्यादा खराब है, उनके उच्चाधिकारियों एवं शासन को पत्राचार कराया जाये। इसी प्रकार मुख्यमंत्री स्वारोजगार योजना की समीक्षा की गई, जिसकी प्रगति 43.28 प्रतिशत एव शासन की महात्वाकांक्षी योजना ओडीओपी की समीक्षा में प्रगति 47.50 प्रतिशत पायी गयी।
उन्होंने एलडीएम को निर्देशित किया कि सम्बन्धित बैंकों से समन्वय स्थापित करते हुये लक्ष्य की शतप्रतिशत पूर्ति कराया जाये।
अतर्रा के राइस मिलर्स द्वारा अवगत कराया गया कि विद्युत बिल बहुत ही अधिक आ रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड बांदा को निर्देशित किया कि समस्या का शीघ्र निस्तारण कराकर अवगत करायें।
यह भी पढ़ें - सिद्धार्थनगर का काला नमक चावल सिंगापुर होगा निर्यात
व्यापार मण्डल के सदस्यों ने भूरागढ़ स्थित खराब पड़ी पानी की टंकी को ठीक कराये जाने की मांग की थी। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया कि उक्त पानी की टंकी का शीघ्र स्थलीय निरीक्षण कर मरम्मत कराये। साथ ही व्यापार बन्धु की बैठक प्रथक से कराये जाने हेतु डिप्टी कमिश्नर, वाणिज्य कर को निर्देश दिये गये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र वर्मा, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र जहीरउद्दीन, व्यापार मण्डल के सदस्य मनोज जैन, संतोष गुप्ता, अमित सेठ भोलू, राजकुमार गुप्ता सहित व अन्य व्यापार मण्डल के सदस्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें - ईंधन की बढ़ती कीमतों पर घिरे बड़े सितारे, ट्विटर पर भी आया Rs 100 का ट्रेंड