चित्रकूट : श्रावण मास की अमावस्या को सकुशल संपन्न कराने के लिए DM, SP, उतरे सड़क पर

जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने आज श्रावण मास की अमावस्या मेला में तीर्थ यात्रियों को..

चित्रकूट : श्रावण मास की अमावस्या को सकुशल संपन्न कराने के लिए DM, SP, उतरे सड़क पर

जिलाधिकारी  अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक  अतुल शर्मा ने आज श्रावण मास की अमावस्या मेला में तीर्थ यात्रियों को कोई असुविधा न हो को देखते हुए राम घाट परिक्रमा मार्ग का भ्रमण करके खोया पाया केंद्र आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई श्री आशुतोष कुमार को निर्देश दिए कि रामघाट मां मंदाकिनी गंगा में घाट पर बैरिकेडिंग करा दे जो गोताखोर व नाव लगाई गई है उसमें रात में भी गोताखोर रखे जाएं कर्मचारियों के नाम मोबाइल नंबर भी पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर को उपलब्ध करा दें, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी से कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में अच्छी तरह से साफ सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था रहे तथा प्रकाश व्यवस्था को चेक भी करा दिया जाए जहां अगर लाइट खराब है तो तत्काल बदलवा दिया जाए तथा रामघाट में महिलाओं के कपड़े बदलने का सेट भी लगाया जाए

यह भी पढ़ें - चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर पुलिस ने लगायी बैरीकेडिंग, आवागमन घंटों रहा बंद !

पंचायत भवन खोही के पास जो सड़क तथा नाली टूटी है उसका एस्टीमेट बना लें तथा इस रास्ते को आज ही ठीक करा दिया जाए और खोया पाया केंद्र में एलाउंसमेंट शुरू कराएं तथा परिक्रमा पर अतिक्रमण न हो इसके लिए ही व्यवस्था सुनिश्चित करें, उन्होंने उपजिलाधिकारी कर्वी से कहा कि खोया पाया केंद्र रामघाट पर सभी मेला की ड्यूटी में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों के नाम मोबाइल नंबर की सूची अवश्य रहे, चौकी प्रभारी सीतापुर प्रवीण सिंह से कहा कि नाव चलाने वाले नाविको की बैठक करके यह बताएं कि अधिक सवारी बैठाकर नाव न चलाएं चौकी प्रभारी ने जिलाधिकारी को बताया कि रामघाट के मुख्य मार्गों पर नो पार्किंग का बोर्ड नहीं लगा है।

जिसमें जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद से कहा कि तत्काल नो पार्किंग बोर्ड लगा दिए जाएं, जिला पंचायत राज अधिकारी  तुलसीराम से कहा कि खोही पंचायत भवन को अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को मेले के बाद हैंड ओवर कराना सुनिश्चित करें। अधिशासी अभियंता जल संस्थान से कहा कि पेयजल की व्यवस्था मेला क्षेत्र में टैंकरों आदि के माध्यम से आज ही सुनिश्चित करा दे ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट की सर्विलांस टीम ने आठ लाख कीमत के 80 स्मार्ट फोन किये बरामद

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी एवं चौकी प्रभारी सीतापुर एवं परिक्रमा मार्ग को निर्देश दिए की परिक्रमा मार्ग के अंदर दो पहिया वाहन तथा जो परिक्रमा पथ पर अवैध रूप से दुकानें लगा रहे हैं वह न लगाने पाए इसके लिए पुलिस बल लगा दिया जाए तथा जो तीर्थयात्री/ श्रद्धालु लेट कर परिक्रमा कर रहे हैं उनके लिए जो लेट कर परिक्रमा लगाने की जगह बनी है वही से गाइड करके लगवाएं।

भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व  कुंवर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर  शीतला प्रसाद पांडेय, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, अधिशासी अभियंता सिंचाई  आशुतोष कुमार, जल संस्थान  आर एस मिश्रा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी राम अचल कुरील, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी अशोक कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सीतापुर  प्रवीण सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - आफत बनी बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से मां बेटे सहित चार की मौत, तीन झुलसे

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
3
funny
1
angry
0
sad
0
wow
2