डीजे, डीएम, एसपी ने जिला जेल का किया निरीक्षण

जिला जज विकास कुमार प्रथम, जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बुधवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया

Mar 21, 2024 - 01:10
Mar 21, 2024 - 01:12
 0  5
डीजे, डीएम, एसपी ने जिला जेल का किया निरीक्षण

निर्देश दिए कि दीवारों पर पौराणिक वॉल पेंटिंग कराएं

चित्रकूट। जिला जज विकास कुमार प्रथम, जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बुधवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।’

जिला जज, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरा के संचालन, हाई सिक्योरिटी बैरक, पृथकवास मैं कैदियों की सघन तलाशी कराई। पाकशाला को देखा एवं भोजन की गुणवत्ता परखी। उन्होंने कैदियों से खानपान व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली। अधीक्षक जिला कारागार को निर्देश दिए कि मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कैदियों को खाना व नाश्ता दिया जाए। सीसीटीवी कैमरों का संचालन निरन्तर रहे। साफ सफाई का विशेष ध्यान दें। कैदियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। दीवारों पर पौराणिक वॉल पेंटिंग कराएं। इस दौरान सीजीएम सूर्यकांतधर दुबे, अधीक्षक जिला कारागार शशांक पांडेय, जेलर संतोष कुमार वर्मा, उप कारापाल रजनीश कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0