न्यायालय में भी पहुंचा कोरोना, कोर्ट हो सकती है बंद

सुबह सुबह 10 कोरोना पाॅजिटिव की खबर आने के बाद हड़कम्प मचा ही था कि न्यायालय परिसर में एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद यहां भी कोविड 19 प्रक्रिया के तहत सैनिटाइजेशन, सील इत्यादि की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।

न्यायालय में भी पहुंचा कोरोना, कोर्ट हो सकती है बंद

सुबह सुबह 10 कोरोना पाॅजिटिव की खबर आने के बाद हड़कम्प मचा ही था कि न्यायालय परिसर में एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद यहां भी कोविड 19 प्रक्रिया के तहत सैनिटाइजेशन, सील इत्यादि की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।

यह भी पढ़ें : बाँदा का मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल बना सबसे बड़ा हॉटस्पॉट

विधिक सेवा प्राधिकरण यानि एडीआर सेंटर में क्लर्क के पद पर कार्यरत यह महिला 54 वर्षीय हैं, जिनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इसके बाद एडीआर सेंटर को तत्काल सील करते हुए सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। तथा एडीआर सेंटर के अन्य कर्मचारियों की जांच हेतु प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भेजी जा रही है, जो सभी की जांच करेगी।

अधिवक्ताओं और कर्मचारियों में सुगबुगाहट तेज है कि अब कोर्ट को दो दिनों के लिए बंद किया जा सकता है। हालांकि अभी वह क्षेत्र सील कर दिया गया है, जहां वह महिला बैठती थी। उधर जनपद न्यायालय की सुरक्षा में लगे हेड दीवान की भी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाॅजिटिव आने का दावा किया जा रहा है, हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें : सावधान! होने वाली है इन जिलों में भारी बारिश

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0