होटल, धर्मशाला व मैरिज हॉल में कोरोना की दस्तक, 274 नए मरीज मिले 

जनपद बांदा में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है।सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में घुसपैठ बनाने..

Apr 29, 2021 - 08:58
Apr 29, 2021 - 09:38
 0  1
होटल, धर्मशाला व मैरिज हॉल में कोरोना की दस्तक, 274 नए मरीज मिले 
कोरोना अपडेट, बाँदा

जनपद बांदा में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है।सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में घुसपैठ बनाने के बाद कोरोनावायरस अब शहर के होटल धर्मशाला व मैरिज हाल में प्रवेश कर गया है। जिससे हड़कंप मचा हुआ है। आज आई रिपोर्ट में 274 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं।जिससे जिले में संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 7907 हो गई है।


इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बांदा डॉ एन डी शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी लगातार बढ़ रही है इससे बचने के लिए हर किसी को सावधानी बरतने की जरूरत है।कोविड-19 नियमों का पालन करें और घर से निकलते वक्त मास्क जरूर इस्तेमाल करें। उन्होंने बताया कि आज 274 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। इनमें कुछ को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है शेष अन्य मरीजों को अपने ही घरों में एकांतवास में रहने को कहा गया है। आज की रिपोर्ट में राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर समेत 13 स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हुए हैं वही जजी कंपाउंड में तीन व्यक्ति संक्रमित हुए हैं।इसी तरह इंडियन बैंक बिसंडा, शहर के दो होटल ,स्टेशन रोड स्थित धर्मशाला में भी संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं।इसी तरह डीआरएम ऑफिस में भी एक व्यक्ति संकलित हुआ है जबकि विकास भवन में दो व्यक्ति संक्रमित हुए हैं।


इसके अलावा हॉटस्पॉट इलाके इंदिरा नगर, सर्वोदय नगर, छोटी बाजार, सिविल लाइन, डीएम कॉलोनी, क्योटरा, कालू कुआं में आज भी कई व्यक्ति संक्रमित पाए गए।अंबेडकर नगर बाबूलाल चैराहा ,आवास विकास पावर हाउस ,बिजली खेड़ा, कंचन पुरवा ,शुकुल कुआं ,जेल रोड छोटी बाजार, नोनिया मोहाल, अलीगंज,कैलाशपुरी , शंभू नगर रोडवेज और पीली कोठी में कई व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना का प्रकोप जारी है यहां तिन्दवारी में 17 कमासिन में 8 और महुआ में 21 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं।

इसी तरह डिगंवाही, मुरवल, महोखर, पलरा, भूसासी ,तुर्रा जमालपुर ,गुरेह,रेउना, अमवा, रिसौरा ,त्रिवेणी ,औगासी व करतल में भी कई लोग संक्रमित हुए हैं।आज संक्रमित पाए गए व्यक्तियों में 40 साल से अधिक उम्र के 65 व्यक्ति पाए गए हैं।शेष सभी मरीज युवा वर्ग के हैं इनमें 5 बच्चे और 84 महिलाएं शामिल हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0